जौनपुर

निकिता और अनुराग सिंघानिया को मिली जमानत, अतुल के पिता ने कहा-बेल नहीं मिलनी चाहिए थी…

Atul Subhash Suicide Case: मामले में निकिता, अनुराग और निशा सिंघानिया को कोर्ट से बेल मिल गया है। आइये बताते हैं कैसे मिला बेल और अतुल के पिता पवन कुमार मोदी ने आखिर क्या कहा ? 

जौनपुरJan 05, 2025 / 04:53 pm

Nishant Kumar

Atul Subhash Sucide Case

Atul Subhash Suicide Case: आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी सास निशा सिंघानिया और साले अनुराग सिंघानिया को बंगलोर सिटी सिविल कोर्ट ने जमानत दे दी है। अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी ने कहा कि उन्हें बेल नहीं मिलना चाहिए था। 

अतुल के पिता ने क्या कहा ? 

जौनपुर के रहने वाले आरोपी निकिता सिंघानिया, निशा सिंघानिया और अनुराग सिंघानिया को मिली जमानत पर मृतक अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी ने कहा कि कानूनी प्रक्रिया के तहत जमानत दी गई है लेकिन उन्हें जमानत नहीं दी जानी चाहिए थी। मुझे अपने पोते की चिंता है। वो कहां है ?

मां बच्चे को इस्तेमाल कर रही है 

अतुल सुभाष के पिता पवन कुमार मोदी ने आगे कहा कि हमें अपने पोते के बारे में कर्नाटक पुलिस से कुछ जानकारी मिली है। मां (निकिता सिंघानिया) को बच्चे से कोई प्यार नहीं है। वह पैसे निकालने के लिए उसे एटीएम के रूप में बच्चे को इस्तेमाल कर रही है।
यह भी पढ़ें

अतुल सुभाष की आत्महत्या के बाद पत्नी ने किया बड़ा खुलासा, दबाव में हुई थी शादी, कॉल करके भड़काती थी मां

कैसे मिला बेल ? 

सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां निशा सिंघानिया और भाई अनुराग सिंघानिया ने मामले में जमानत के लिए बेंगलुरु की सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाई कोर्ट ने सेशन कोर्ट को आज ही याचिका का निपटारा करने का निर्देश दिया था। निकिता के वकील ने जमानत के लिए दलील देते हुए कहा कि अतुल के बेटे की देखभाल के लिए निकिता को जमानत मिलनी चाहिए, क्योंकि बच्चा अभी छोटा है।  

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaunpur / निकिता और अनुराग सिंघानिया को मिली जमानत, अतुल के पिता ने कहा-बेल नहीं मिलनी चाहिए थी…

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.