उधर इस बात की सूचना जब लगी कि शव जौनपुर आ रहा है तो समर्थक पूरेदयालपुर गांव में जुटने लगे। शव आने के पहले ही गांव के लोग व समर्थकों की भीड़ वहां जुटी थी। सुबह करीब सात बजे शव पहुंचा तो देखने वालों की भीड़ लग गयी। एहतियातन गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। पत्नी सीमा सिंह लगातार पति के शव से लिपटकर रोए जा रही थीं। गांव के लोग भी बजरंगी की हत्या पर हैरान थे। शव पहुंचने के बाद वाराणसी ले जाकर अंतिम संस्कार की तैयारियां शुरू हो गयीं।
By Javed Ahmad