पूर्व पीसीएस अधिकारी श्याम सिंह यादव की राजनीतिक पारी की यह शुरुआत है। इसी चुनाव में मायावती ने उन्हें टिकट दिया और वो जीतकर संसद पहुंच गए। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी बीजेपी सांसद केपी सिंह को 80754 वोटों से हराया। श्याम सिंह यादव को 520046 जहां वहीं केपी सिंह को 439292 वोट मिले।
By Javed Ahmad