जौनपुर

प्रेमी के घर पर धरना दिये बैठी शादीशुदा प्रेमिका, पत्नी की तलाश में भटक रहा पति

जौनपुर प्रेमी के इंतज़ार में उसके घर के बाहर धरने पर बैठी प्रेमिका। प्रेमिका का पति अपनी पत्नी की कर रहा है तलाश।

जौनपुरMay 08, 2021 / 09:04 pm

रफतउद्दीन फरीद

प्रेमिका का धरना (प्रतीकात्मक)

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
जौनपुर. इधर प्रेमी के चक्कर में पड़कर शादीशुदा प्रेमिका अपने दुधमुहे बच्चे के साथ उसके घर के बाहर धरने पर बैठी है उधर उसका पति उसकी तलाश में पुलिस थाने के चक्कर काट रहा है। जौनपुर में ऐसा ही मामला सामने आया है। मोहल्ले की शादीशुदा प्रेमिका से एक मौलाना का इश्क चला। महिला के मुताबिक उसकी गोद में 20 माह का बेटा भी उसके प्रेमी का है।

 

जानकारी के मुताबिक जौनपुर के महराजगंज थानान्तर्गत केवटली बाजार में एक मौलना का शादीशुदा युवती से इश्क परवान चढ़ गया। प्रेमिका का पति लाॅक डाउन के चलते कोलकाता से लौट आया था ओर यहीं मजदूरी करता थां इस बीच एक माह पहले युवती अपने मायके कोलकाता चली गई।

 

युवती की मानें तो प्रेमी के बुलाने पर वह 28 अप्रैल को वाराणसी आई और तीन दिन तक दोनों प्रेमी की बड़ी बहन के यहां रुके। फिर महाराजगंज आकर पिता के पुराने मकान को ठिकाना बनाया। युवती का दावा है कि प्रेमी के पिता कह रहे हैं कि पति से तलाक लेकर आओ तो अपने बेटे से शादी कर दूंगी। पर दूसरी तरफ भाई और पिता ने प्रेमी को डरा धमका कर भगा दिया है।

Hindi News / Jaunpur / प्रेमी के घर पर धरना दिये बैठी शादीशुदा प्रेमिका, पत्नी की तलाश में भटक रहा पति

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.