यह भी पढ़े – मृतक आश्रित कोटे पर नौकरी के लिए योगी सरकार का अहम फैसला, जारी किए ये निर्देश डॉक्टरों ने मृत किया घोषित घटना जौनपुर के मछलीशहर की है। यहां आदर्श रामलीला समिति की तरफ से रामलीला का आयोजन किया गया था। जिसमें भगवान शिव का किरदार राम प्रसाद उर्फ छब्बन पाण्डेय निभा रहे थे। वायरल हो रही वीडियो में दिख रहा है कि छब्बन पाण्डेय भगवान शिव के किरदार में खड़े हैं और उनकी आरती उतारी जा रही थी। इस दौरान मंच पर ही उन्हें हार्ट अटैक आ गया और वह पीछे की तरफ गिर गए। जैसे ही वह मंच पर गिरे तो आरती तुरंत रोक दी गई और सभी लोग उनकी तरफ दौड़े लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। जब लोग उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने भी उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पहले भी ऐसी कई घटनाएं हुईं उधर, हादसे की सूचना मिलते ही राम प्रसाद उर्फ छब्बन पाण्डेय के परिजनों में कोहराम मच गया। रामलीला कमेटी के सदस्य विजय कुमार पांडेय ने बताया कि बेलासिन गांव में पिछले 52 सालों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। राम प्रसाद पाण्डेय विगत 5 वर्षों से भगवान शंकर और अन्य का किरदार निभाते आ रहे थे। जब यह घटना हुई थी, तब वे शंकर भगवान बने थे। गौरतलब है कि इससे पहले अयोध्या के ऐहार गांव में रामलीला मंचन के दौरान रावण बने कलाकार की सीता हरण के दौरान हार्टअटैक आने से मौत हो गई थी। जबकि फतेहपुर की रामलीला में हनुमान का रोल निभा रहे एक शख्स की डांस करते-करते अचानक मौत हो गई थी।