जौनपुर. मल्हनी उपचुनाव में निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। उन पर लगातार आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लग रहा है। इसी के चलते उनके समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया। कई गाड़ियां भी सीज की जा चुकी हैं।
मल्हनी उपचुनाव में कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। निर्दल प्रत्याशी धनंजय सिंह भी चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन उन पर चुनाव आयोग की टेढ़ी नज़र है। एक के बाद धनंजय सिंह और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई होती रही है।
पुलिस का दावा है कि बीते 28 नवम्बर को बक्शा एसओ अजय कुमार सिंह फोर्स के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी पता चला कि प्रत्याशी धनन्जय सिंह व उनके सहयोगी महेन्द्र यादव ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए बेलापार अम्बेडकर मन्दिर के पास बिना किसी वैध अनुमति के जनसभा का आयोजन किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करते हुए एक स्कार्पियो को जब्त कर लिया है।