scriptजौनपुर: विद्युत विभाग के एक्सईएन पर गिरी गाज, किए गए निलंबित, जाने क्यों हुई कार्रवाई | Jaunpur: XEN of the department was suspended, know why action was taken | Patrika News
जौनपुर

जौनपुर: विद्युत विभाग के एक्सईएन पर गिरी गाज, किए गए निलंबित, जाने क्यों हुई कार्रवाई

jaunpur: यूपी के जौनपुर में तैनात विद्युत विभाग के एक्सईएन पर गाज गिरी है, और कार्यों में लापरवाही को लेकर उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इस समय विद्युत उपभोक्ताओं के लिए चल रही ओटीएस स्कीम को लेकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी बेहद गंभीर हैं।

जौनपुरDec 25, 2024 / 08:50 pm

Krishna Rai

jaunpur news
jaunpur news: यूपी में 15 दिसंबर से विद्युत उपभोक्तओं को राहत पहुंचाने और ज्यादा से ज्यादा राजस्व जमा कराने के लिए विभाग द्वारा ओटीएस स्कीम चलाई गई है। जिसमें ज्यादा से बकाएदारों का पंजीकरण कराते हुए उनका अधिभार माफ कर बिल जमा कराया जा रहा है। हर जिले में इस योजना के तहत युध्दस्तर पर कार्य कराया जा रहा है। इसी योजना में लापरवाही बरतने पर जौनपुर के अधिशासी अभियंता राम सनेही को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्रबंध निदेशक विद्युत वितरण निगम शम्भू कुमार द्वारा की गई है।
jaunpur news
लापरवाही पर की गई कार्रवाई
प्रबंध निदेशक शम्भू कुमार की ओर से जारी पत्र में साफ लिखा गया है कि ओटीएस योजना में निर्धारित पंजीकरण के लक्ष्य के सापेक्ष खराब प्रगति पाए जाने तथा विभागीय कर्तव्यों एवं दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने के लिए दोषी पाए जाने पर अनुशासनिक कार्रवाही किए जाने का मामला बनता है। जिसपर अधिशासी जौनपुर अभियंता राम सनेही को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

Hindi News / Jaunpur / जौनपुर: विद्युत विभाग के एक्सईएन पर गिरी गाज, किए गए निलंबित, जाने क्यों हुई कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो