जौनपुर

हर्ष फायरिंग के दौरान हत्या का आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बरामद की घटना में प्रयुक्त बन्दूक।

जौनपुरMay 23, 2018 / 03:22 pm

रफतउद्दीन फरीद

गिरफ्तार

जौनपुर. नगर के ईसापुर मोहल्ले में हर्ष फायरिंग के हत्यारोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और घटना में प्रयुक्त बन्दूक बरामद कर लिया। पुलिस विभाग की विज्ञाप्ति के अनुसार कोतवाली में दर्ज मुकदमा धारा 302,307,504 की विवेचना में प्रकाश में आये अभियुक्त वीरबहादुर पुत्र मदनलाल निवासी गद्दी थाना केराकत की गिरफ्तारी हेतु सम्भावित स्थानो पर तलाश की जा रही थी कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि अभियुक्त मछलीशहर पड़ाव होते हुये सिटी स्टेशन से ट्रेन पकड़ कर वाराणसी जाने की फिराक में है पुलिस ने घेरेबन्दी किया तो पैदल ही रुहट्टा की तरफ से पालिटेक्नक की तरफ एक व्यक्ति आता दिखाई दिया पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा।
 

जिसे पकड़ लिया गया तथा उसके पास से एक कपड़े में लिपटी एक अदद बारह बोर गन बरामद हुई अभियुक्त ने बताया कि बारात में गोली चलने की घटना के बाद असलहा छुपा कर चला गया था और आज मै उसे लेकर जाने के लिये आया था। गिरफ्तारी करने में निरीक्षक कण्व कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, रामजनम यादव प्रभारी चैकी भण्डारी व उनके सहयोगी रहे।
By Javed Ahmad

Hindi News / Jaunpur / हर्ष फायरिंग के दौरान हत्या का आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.