जिसे पकड़ लिया गया तथा उसके पास से एक कपड़े में लिपटी एक अदद बारह बोर गन बरामद हुई अभियुक्त ने बताया कि बारात में गोली चलने की घटना के बाद असलहा छुपा कर चला गया था और आज मै उसे लेकर जाने के लिये आया था। गिरफ्तारी करने में निरीक्षक कण्व कुमार मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, रामजनम यादव प्रभारी चैकी भण्डारी व उनके सहयोगी रहे।
By Javed Ahmad
By Javed Ahmad