जौनपुर

पूर्व सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश मिश्रा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

वाराणसी के पूर्व सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डाॅ. राजेश मिश्रा यूपी के जौनपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गए। उन्हें स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां से डाॅक्टरों ने जिला अस्प्ताल के लिये रेफर कर दिया। राजेश मिश्रा 2004 में वाराणसी से कांग्रेस के टिकट पर पहली बार सांसद बने।

जौनपुरAug 27, 2020 / 11:32 am

रफतउद्दीन फरीद

डॉ. राजेश मिश्रा

जौनपुर. कांग्रेस के वरष्ठि नेता और वाराणसी से सांसद रह चुके डॉ. राजेश मिश्रा गुरुवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। जौनपुर के बदलापुर क्षेत्र में उनकी गाड़ी का एक्सिडेंट हो गया, जिसमें पूर्व सांसद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

कौन होगा काशी का अगला डोम राजा, जानिये वाराणसी के डोम राजा वंश के बारे में अनसुनी बातें

पूर्व सांसद डाॅ. राजेश मिश्र अपनी एसयूवी कार से कहीं जा रहे थे इसी दौरान जौनपुर जिले के बदलापुर थानाक्षेत्र के फत्तूपुर के पास अचानक ही ड्राइवर की गलती से उनकी कार बेकाबू हो गई। दुर्घटना में राजेश मिश्रा बुरी तरह से घायल हो गए। तत्काल उन्हें बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। वहां से डाॅक्टरों ने पूर्व सांसद को जौनपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

By Javed Ahmad

Hindi News / Jaunpur / पूर्व सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. राजेश मिश्रा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.