जौनपुर

पूर्व सांसद धनंजय सिंह को आज सुनाई जाएगी सजा, अपहरण और रंगदारी का है मामला

Ex MP Dhananjay Singh News: बीते दिन कोर्ट ने जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अभिनव सिंघल अपहरण केस मामले में दोषी करार दिया। वहीं इस मामले में आज सुनवाई होगी और धनंजय सिंह को सजा सुनाई जा सकती है।
 

जौनपुरMar 06, 2024 / 09:29 am

Aniket Gupta

Ex MP Dhananjay Singh News

Ex MP Dhananjay Singh News: जौनपुर अभिनव सिंघल अपहरण केस (Abhinav Singhal Case) मामले में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। इस मामले में आज आगे की सुनवाई करते हुए अदालत संजय सिंह को सजा सुनाएगी। मामले में आज पूर्व सांसद धनंजय सिंह को अधिकतम 10 साल तक की सजा सुनाई जा सकती है। जौनपुर लाइन बाजार थाना क्षेत्र में 10 मई 2020 को हुए अभिनव सिंघल के अपहरण के मामले में पूर्व सांसद धनंजय सिंह और संतोष विक्रम को अपर सत्र न्यायाधीश शरद त्रिपाठी ने दोषी करार ठहराया है।
मुजफ्फरनगर निवासी अभिनव सिंघल ने 10 मई 2020 को जौनपुर के थाना लाइनबाजार में अपहरण रंगदारी व अन्य धाराओं में धनंजय सिंह और उनके साथी विक्रम पर केस दर्ज कराया था। आरोप लगाया था कि संतोष विक्रम दो साथियों के साथ वादी अभिनव सिंघल का अपहरण (Abhinav Singhal Kidnapping Case) कर पूर्व सांसद के आवास पर ले गए थे। वहां धनंजय सिंह पिस्टल लेकर आए। और गालियां देते हुए वादी को कम गुणवत्ता वाली सामग्री की आपूर्ति करने के लिए दबाव बनाए। वादी के इंकार करने पर धमकी देते हुए रंगदारी मांगी।
यह भी पढ़ें

आ रही है कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट, रायबरेली से गांधी परिवार का होगा उम्मीदवार!

वहीं इस मामले में केस दर्ज होने के बाद पूर्व सांसद गिरफ्तार हुए। बाद में उनकी जमानत इलाहाबाद हाईकोर्ट से हुई। इस केस के पिछली तारीख पर धनंजय (Ex MP Dhananjay Singh News) और संतोष विक्रम ने आरोप मुक्ति प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें कहा था कि वादी पर दबाव डालकर केस दर्ज करवाया गया। उच्चाधिकारियों के दबाव में अदालत में केस डायरी दाखिल की गई। वादी ने पुलिस को दिए बयान और धारा 164 के बयान में घटना का समर्थन नहीं किया है। शासकीय वकील ने लिखित आपत्ति किया कि वादी की लिखित तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ।
सीसीटीवी फुटेज, सीडीआर, व्हाट्सएप मेसेज और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ अपराध साबित है। वादी पर केस वापस लेने का दबाव बनाया गया। अदालत ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आरोपियों का प्रार्थना पत्र निरस्त कर दिया था। अगली तिथि पर दोनों आरोपी कोर्ट में उपस्थित हुए और आरोप तय हुआ था। कोर्ट ने वादी अभिनव को गवाही के लिए तलब किया था।
यह भी पढ़ें

मंत्रिमंडल विस्तार पर सपा और कांग्रेस का जबरदस्त वार, अखिलेश बोले- भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ

वाराणसी सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट विवेक शंकर तिवारी ने कहा कि अपहरण के मामले में भारतीय दंड संहिता में अधिकतम 10 साल तक की सजा का प्रावधान है। वहीं रंगदारी के मामले में भी 10 साल तक की सजा और जुर्माना दोनों का प्रावधान है। अपमानित करने के केस में दो साल या जुर्माना या दोनों का प्रावधान है। वहीं आपराधिक धमकी के केस में अधिकतम दो साल तक की सजा या जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है।

Hindi News / Jaunpur / पूर्व सांसद धनंजय सिंह को आज सुनाई जाएगी सजा, अपहरण और रंगदारी का है मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.