ईदगाह के गेट पर कमेटी द्वारा ईद मिलने वालों के लिए टेंट लगाकर इंतजाम किया गया था । जहां नवनिर्वाचित सदर सांसद श्याम सिंह यादव ,पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद, इन्दू सिह,निखिलेश सिह,दिनेश टंडन, आदी लोग ईद की बधाई देने पहुंचे इसके अलावा जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली, नगर मजिस्ट्रेट एसएन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी अपने मातहतों के साथ मौजूद रहे । इसके अलावा मदरसा हुसैनिया लालदरवाजा में मौलाना खालिद ने ,खानका रसीदिया में मौलाना मेराज नमाज ने, मदीना मस्जिद नवाब साहब का अहाता मे मौलाना मोहिउद्दीन हश्शाम ने,बड़ी मस्जिद में मौलाना अनस कासमी ने नमाज सम्पन्न कराई वही दरबानी पुर ईदगाह मे अजवद कासमी ने नमाज अदा कराई।
केराकत ईदगाह पश्चिम में तथा नरहन स्थित इस्माइल शाह कुटी स्थित ईदगाह में एवं मुफ्तीगंज बाजार जामा मस्जिद में ,मुर्की स्थित ईदगाह में, देवकली बाजार स्थित मस्जिद में ईद की नमाज हुई । मुंगराबादशाहपुर के अकबरी मस्जिद में, ईदगाह तथा जामा मस्जिद में नमाज हुई एवं मडियाहूं के ईदगाह मे एवं जामा मस्जिद मे भी नमाज हुई। गोपालापुर मे स्टेशन के नजदीक कारी जीया ने नमाज अदा कराई। मछलीशहर के ईदगाह में शहर ए इमाम मौलाना अबुल कलाम नमाज अदा कराएंगे। शाही मस्जिद में मौलाना युसुफ कुरैशी ने नमाज पढाई। खजूर वाली मस्जिद, बहराइची मस्जिद भी में नमाज अदा की गई। कर्बला की मस्जिद मे नमाज पढी गई। खेतासराय कस्बे में शाही ईदगाह में नमाज हुई। शाही ईदगाह खेतासराय में, मनेछा ईदगाह मे, गुरैनी ईदगाह ईद की नमाज अदा की गई।
BY- JAWED AHMED