जौनपुर

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, थाने में लटका मिला शव तो परिजनों ने काटा बवाल

Death of accused in police custody: यूपी के जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गयी। युवक का शव थाने के वॉशरूम में फंदे से लटकता हुआ मिला। जिसके बाद परिजनों ने खूब बवाल काटा।

जौनपुरOct 19, 2024 / 09:58 pm

Krishna Rai

Death of accused in police custody: जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। थाने के वॉशरूम में फंदे से लटकता हुआ युवक का शव मिला है। युवक का शव मिलने के बाद कोतवाली पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। वहीं घटना की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने आरोप पुलिस पर ही लगाया और जमकर बावाल काटा। मृतक को पुलिस चोरी के आरोप में थाने लाई थी और वहां संदिग्ध परिस्थिति में उसका शव लटकता हुआ मिला।
जांच में जुटे अधिकारी
Death of accused in police custody: मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं युवक का शव मिलने के सूचना जैसे ही परिजनों को मिली। वह भारी संख्या में थाने पहुंचे और घेराव करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। साथ ही परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
घटना को पुलिस बता रही आत्महत्या
Death of accused in police custody: पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने मीडिया सेल के जरिए एक वीडियो जारी करते हुए बताया है कि मटरू विन्द निवासी बढ़ौना को थाना शाहगंज की पुलिस 18 अक्तूबर को 35 हजार रुपए चोरी के एक मामले में पकड़कर थाने पर लायी थी। पूछ-ताछ करने के बाद थाने में बैठा रखा था। रात में लगभग दो तीन बजे रात में मटरू विन्द ने थाने के शौचालय में जाकर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaunpur / पुलिस हिरासत में युवक की मौत, थाने में लटका मिला शव तो परिजनों ने काटा बवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.