जौनपुर

यूपी के इस बाहुबली की पत्नी ने थामा भाजपा का दामन, लड़ेंगी चुनाव

2019 के लोकसभा चुनाव से ही लगायी जा रही थीं बाहुबली के भाजपा में जाने की अटकलें।
 

जौनपुरAug 19, 2019 / 02:07 pm

रफतउद्दीन फरीद

प्रतीकात्मक फोटो

जौनपुर. यूपी का एक और बाहुबली का परिवार भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ गया है। मुख्तार अंसारी, और राजा भइया को छोड़कर अब पूर्वांचल के तकरीबन सभी प्रमुख बाहुबली बीजेपी से जुड़ चुके हैं। इस कड़ी में नया नाम जौनपुर से सांसद रहे बाहुबली धनंजय सिंह के परिवार का जुड़ा है। बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थाम लिया है। श्रीकला रेड्डी बीजेपी के टिकट पर चुनाव भी लड़ेंगी।
 

धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी ने हैदराबाद में ज्वाइन की भाजपा IMAGE CREDIT:
 

हैदराबाद की कारोबारी श्रीकला रेड्डी धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी हैं। उनकी शादी 2017 में धनंजय सिंह के साथ हुई। श्रीकला रेड्डी ने रविवार को हैदराबाद में अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया। उन्हें बीजेपी के कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा की सदस्यता दिलायी। कहा जा रहा है कि श्रीकला रेड्डी हैदराबाद से ही अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत करेंगी। वह तेलंगाना से चुनाव भी लड़ेंगी। हैदराबाद में धनंजय सिंह की पत्नी के भाजपा में जाते ही जौनपुर में धनंजय समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। खुद धनंजय सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उन्होंने पत्नी को नई राजनीतिक पारी की शुरुआत के लिये बधाई दी और अपने समर्थकों का भी शुक्रिया अदा किया है।
By Javed Ahmad

Hindi News / Jaunpur / यूपी के इस बाहुबली की पत्नी ने थामा भाजपा का दामन, लड़ेंगी चुनाव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.