जौनपुर

आरएसएस के कार्यक्रम में आशीर्वाद लेने पहुंचे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, भाजपाइयों में मचा हड़कंप, टिकट को लेकर चर्चा शुरू

आरएसएस की तरफ से टीडी कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

जौनपुरJul 30, 2018 / 10:38 pm

Akhilesh Tripathi

धनंजय सिंह

जावेद अहमद
जौनपुर. पूर्व सांसद धनंजय सिंह राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के केन्द्रीय गुरू दक्षिणा कार्यक्रम में शामिल होने अचानक पहुंच गये। धनंजय सिंह के कार्यक्रम में पहुंचते ही भाजपाइयों के होश उड़ गये। लोकसभा चुनाव से पहले कई तरह के कयास भी लगाये जाने लगे, इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई कि कहीं वे पार्टी में शामिल होकर टिकट की दावेदारी न पेश कर दें। ऐसे में वे लोग जो 2019 में खुद को प्रत्याशी के तौर पर पेश कर रहे हैं उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगीं। रविवार को आरएसएस की तरफ से टीडी कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह निषाद पार्टी से आगामी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी घोषित हैं। चुनाव को लेकर उनकी तैयारी भी ज़ोरों पर है। इसी बीच रविवार को टीडी कॉलेज में आरएसएस के गुरु दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में अचानक धनंजय सिंह पहुंच गए। उन्होंने राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश सिंह की मौजूदगी में गुरू दक्षिणा की विधि पूरी की। उनको वहां देख कई भाजपा नेताओं और लोकसभा चुनाव में टिकट की दावेदारी करने वालों के चेहरे का रंग उड़ गया। लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे।
 

यह भी पढ़ें

चुनावी यादें : मुलायम सिंह यादव के वो पांच मिनट और मुस्लिमों ने बृजभूषण तिवारी को जीता दिया

 

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लाॅ विभाग के पूर्व डीन डॉ. पीसी विश्वकर्मा और मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश सिंह रहे। धनंजय सिंह ने बताया कि वे आरएसएस के पुराने सिपाही हैं। गुरु दक्षिणा की विधि हमेशा से करते रहे हैं। संघ की तरफ से निमंत्रण मिलने पर पहली बार इस तरह के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसे राजनीतिक नज़रिए से न देखा जाय। संघ से उनके परिवार का रिश्ता दशकों पुराना है। भविष्य में भी निमंत्रण मिला तो वह आयोजन में जाएंगे।

Hindi News / Jaunpur / आरएसएस के कार्यक्रम में आशीर्वाद लेने पहुंचे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, भाजपाइयों में मचा हड़कंप, टिकट को लेकर चर्चा शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.