मृतक के पिता ने कही ये बात
मृतक अतुल के पिता ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि उसने हमारे पोते को कहां रखा है। क्या उसे मार दिया गया है या वह जीवित है? हम उसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं। मैं चाहता हूं कि मेरा पोता हमारे साथ रहे।’ दादा के लिए उसका पोता सबसे बढ़कर है। सभी लोग हमारा समर्थन कर रहे हैं। कोर्ट को चाहिए कि वह पोते की कस्टडी हमें सौंपे।पुलिस ने पत्नी को किया गिरफ्तार
बेंगलुरु पुलिस ने रविवार को बताया कि अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को हरियाणा के गुरुग्राम से तथा निकिता की मां निशा सिंघानिया और उसके भाई अनुराग सिंघानिया को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर बेंगलुरु लाया गया और स्थानीय अदालत में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। यह भी पढ़ें