script‘मैं प्रिया सरोज…’, संसद में दहाड़ी 25 साल की युवा सांसद, सपा और कांग्रेस ने अलग अंदाज में बढ़ाया उत्साह | 25 year old Machhalishahar MP Priya Saroj took oath in Parliament SP and Congress increased enthusiasm | Patrika News
जौनपुर

‘मैं प्रिया सरोज…’, संसद में दहाड़ी 25 साल की युवा सांसद, सपा और कांग्रेस ने अलग अंदाज में बढ़ाया उत्साह

महज 25 साल की उम्र में मछलीशहर सीट से सांसद चुनी जाने वाली प्रिया सरोज ने संसद में शपथ ली। प्रिया के शपथ ग्रहण करते वक्त सपा और कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने उनका जमकर उत्साह बढ़ाया।

जौनपुरJun 26, 2024 / 10:19 pm

Prateek Pandey

Priya Saroj MP Machhli Shahar

Priya Saroj MP Machhli Shahar

पिता को तीन बार सांसद व एक बार विधायक बनते देखने वाली और उन्‍हीं के नक्‍शे कदम पर चलकर जनता की सेवा करने वाली प्रिया सरोज सबसे युवा सांसदों में से एक बन गई हैं। अब उनके शपथ ग्रहण की वीडियो क्लिप खूब वायरल हो रही है।

लोकल भाषा में भाषण और बेबाकी ने बढ़ाई लोकप्रियता

विधानसभा चुनाव 2022 में प्रिया सरोज पहली बार चुनाव मैदान में उतरीं और पिता के चुनाव प्रचार की कमान संभाली। चुनाव प्रचार में जबरदस्त अंदाज में भाषण और बेबाकी से बातचीत जनता को पसंद आया। प्रिया सरोज ने इससे ही खुद को लोकसभा चुनाव 2024 में दावेदारों की फेहरिस्त में खड़ा कर दिया।
यह भी पढ़ें

रामलला के पास गर्भगृह में नहीं टपका एक भी बूंद पानी! चंपत राय ने बता दी पूरी कहानी

संसद में दहाड़ी नई नवेली सांसद

जब संसद में प्रिया सरोज को शपथ ग्रहण के लिए बुलाया गया तो खूब तालियां बजीं। शपथ ग्रहण करने के बाद जब उन्होंने जय भीम, जय समारवाद का नारा दिया तो पूरा संसद तालियों से गूंज उठा। चारों ओर तालियों की गड़गड़ाहट में प्रिया वापस लौटीं और अपनी सीट पर आकर बैठ गईं। आपको बता दें कि प्रिया सरोज युवा सांसदों की लिस्ट में भी शुमार हैं।

Hindi News/ Jaunpur / ‘मैं प्रिया सरोज…’, संसद में दहाड़ी 25 साल की युवा सांसद, सपा और कांग्रेस ने अलग अंदाज में बढ़ाया उत्साह

ट्रेंडिंग वीडियो