यह भी पढ़ें
CG murder news: शराब लेने गया था युवक, इधर दोस्त खा गया सारी बिरयानी, लौटा तो कर दी हत्या
CG Murder News: बहू गिरफ्तार..
CG Murder News: पोस्टमार्टम में इस बात की पुष्टि भी हो गई कि उन्हें जहर दिया गया था। मामले में मृतक की बहू को गिरफ्तार किया गया है। उसने सोची-समझी साजिश के तहत ससुर की हत्या करने की बात कबूली है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रेमलाल साहू (70) की 2 नवंबर को तबियत बिगड़ी थी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मामले में उनकी बहू मीना साहू (40) को गिरफ्तार किया गया है। उसने बताया, उसका पति गौरीशंकर साहू दिल्ली में रहता है। मीना को लगता था कि उसके ससुर उसके पति को गांव आने नहीं देते हैं।
बुजुर्ग की संदिग्ध हालत में हुई मौत
इसी खुन्नस के चलते उसने ससुर को रास्ते से हटाने के लिए उनके दूध में चूहा मारने की दवा मिला दी। इसे पीने के बाद प्रेमलाल की तबियत बहुत ज्यादा बिगड़ गई। इलाज के लिए उन्हें रायपुर के डॉ. आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां 12 नवंबर को उनकी मौत हो गई। परिजनों ने बिलाईगढ़ थाने में 20 नवंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने महीनेभर बाद अब जाकर आरोपी मीना को गिरफ्तार किया है। बीएनएस की धारा 103 के तहत उसे शनिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में टीआई प्रमोद यादव, प्रकाश रजक, भंवर काटले, निशांत दुबे, आर शंकर, कमल, प्रीति खड़िया आदि की भूमिका रही।