घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 3 जनवरी को डोड़काचौरा बस्ती की एक महिला ने थाना जशपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका भाई लक्ष्मी नारायण भगत उम्र 39 साल अपने घर में अकेले रहता था। वह घटना दिनांक 2 जनवरी के लगभग 10 बजे बस्ती के ही एक किराना दुकान में सामान लेने हेतु गया था।
यह भी पढ़ें
CG News: सुगंधा मिश्रा संग इंजीनियर्स ने गाया लुंगी डांस, भांगड़ा पर जमकर थिरके दर्शक
CG News: युवक का गला दबाकर पीटा तो हो गई मौत
उस दौरान वह दुकान में सामान लेने आई एक अन्य महिला के साथ बात कर रहा था, उन्हें देखकर आरोपी सुखनाथ भगत बोला कि, तुहारी पत्नीी मर गई है, तुम दूसरे की पत्नी के साथ घूम रहे हो, इसी बात पर मृतक लक्ष्मी नारायण भगत एवं आरोपी सुखनाथ भगत के बीच जमकर झगड़ा विवाद हुआ। इसी दौरान सुखनाथ भगत ने लक्ष्मी नारायण भगत का गला दबाकर जमीन में उठाकर पटक दिया, और पैर से पेट तथा अन्य जगह में घातक रूप से मारपीट किया। इस चोट से रात लगभग 9:40 बजे लक्ष्मी नारायण भगत की मृत्यू हो गई। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान दबिश देकर प्रकरण के आरोपी सुखनाथ भगत को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है।
आरोपी सुखनाथ भगत उम्र 40 साल निवासी डोड़काचौरा थाना सिटी कोतवाली जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाए जाने पर उसे गिरतार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी निरीक्षक रविषंकर तिवारी सहित कोतवाली स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।