जशपुर नगर

Weather Alert : आकाशीय बिजली ने ली दो लोगों की जान, शादी वाले के घर में पसरा मातम, सदमें में परिवार

Weather Alert : जशपुर. मानसून के दस्तक के साथ ही मौसम अब कहर बरपाना भी शुरू कर दिया है।

जशपुर नगरJun 24, 2023 / 07:28 pm

चंदू निर्मलकर

मानसून के आगमन के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की ज्यादातर घटनाएं होती है

cg weather alert : जशपुर. मानसून के दस्तक के साथ ही मौसम अब कहर बरपाना भी शुरू कर दिया है। जिले के बगीचा विकासखंड क्षेत्र से आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो लोंगों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि भितघरा ग्राम में तेज बारिश हो रही थी तभी आकाशीय बिजली मकान में गिरी और परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

फंदे पर झूलती मिली पिता की लाश, बच्चों को सुलाकर कर ली खुदखुशी, जब बेटे ने देखा तो…



cg weather update : मिली जानकारी के अनुसार, आज ग्राम पंचायत भितघरा में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश हो रही थी तभी पहाड़ी कोरवा परिवार रतिया राम के मकान में बिजली गिरी और 56 वर्षीय रतिया राम और 23 वर्षीय दिनामती बाई चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। (cg weather news) घर में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। (weather update) घटना से पूरे ग्रामिणों में मातम छा गया है।

यह भी पढ़ें

महापौर विजय देवांगन ने मनाया रानी दुर्गावती बलिदान दिवस, नारी शक्ति की प्रतीक के लिए कही ये बातें

मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट

CG weather update : बता दें कि मानसून के आगमन के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की ज्यादातर घटनाएं होती है। इसे देखते हुए रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। (chhattisgarh weather alert) वहीं कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना जताई है। ऐसेे में खासतौर पर किसानों को सावधानियां बरतने को कहा है।

Hindi News / Jashpur Nagar / Weather Alert : आकाशीय बिजली ने ली दो लोगों की जान, शादी वाले के घर में पसरा मातम, सदमें में परिवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.