शर्मनाक: दादी को शराब पिलाकर पोते ने किया दुष्कर्म, गले और मुह को साडी से बांध कर दी हत्या
सोमवार को दुलदुला थाना में उस वक्त बवाल मच गया जब दुलदुला के दर्जनो लोग एक आरक्षक के खिलाफ थाना पंहुच गए और आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करना शुरु कर दिया। लोग शिकायत कर रहे थे कि दुलदुला में पदस्थ आरक्षक खुर्शीद आलम पिछले कई दिनों से अपने किराए के रुम में प्रतिदिन बाहरी युवतियों को लेकर आता है।
दिल्ली के वकील ने एसएसपी के मोबाइल पर फोन कर दी धमकी, कहा- जान से मार दूंगा
इसकी चर्चा कई दिनों से दुलदुला में चल रही थी। सोमवार की सुबह भी जब ग्रामीणों को इसी दरम्यान गांव वालों को आज सुबह सुबह पता चला कि आरक्षक के घर मे कोई बाहरी युवती आई है। सूचना पाकर सुबह सुबह करीब गांव के 2 दर्जन लोग आरक्षक के घर के बाहर खड़े हो गए और आरक्षक के बाहर निकलने का इंतज़ार करने लगे।
जुगाड़ से बेटी को MBBS डाक्टर बनाने का सपना देखना पड़ा महंगा, ठगों ने लगाया 23 लाख का चुना
थोड़ी ही देर में उन्हें पता चला कि आरक्षक अपने कमरे में नही है युवती कमरे में अकेले है। ये जानकर ग्रामीणों ने दुलदुला थाना प्रभारी को फोन कर सारा कुछ बताते हुए मौके पर पहुंचकर युवती की तस्दीक करने का आग्रह किया लेकिन थाना प्रभारी के प्रवास में होने के कारण मौके पर थाना स्टाफ भेजकर युवती को थाना ले आया गया।
इस घटना के बाद पूरे दुलदुला में बवाल मच गया और लोग भारी संख्या में थाने के सामने इकट्ठे होने लगे । ग्रामीणों का कहना है कि समाज मे गंदगी को दूर करने के प्रति जवाबदार मुलाजिम ही अगर समाज मे गंदगी फैलाएंगे तो हालात ठीक नही होंगे इसलिए ऐसे आरक्षक को तत्काल हटाया जाए।
तीन दिन पहले छुट्टी पर आया था सेना का जवान, ट्रैक्टर में मारी इतनी जोरदार टक्कर की हवा में उड़ गयी
इस मामले में दुलदुला थाने में पदस्थ एसआई एक्का से सम्पर्क हुआ तो उन्होंने बताया कि युवती को आरक्षक के घर से बरामद किया गया है, लेकिन मामला क्या यह तभी स्पष्ट हो पाएगा जब युवती का बयान सामने आएगा। युवती का बयान इस मामले में ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।
दुलदुला थाने के आरक्षक के विषय में जानकारी मिली है। आरक्षक अभी अनुपस्थित है उसके आने के बाद इस मामले में कार्यवाही की जाएगी।
-शंकरलाल बघेल, एसपी जशपुर
ये भी पढ़ें: अपने बाप से दहेज़ लेकर आओ नहीं तो घर से निकलो, मजबूरन उसने मौत को लगा लिया गले