बताया जा रहा है कि कार में गांजा लोड था। इस हादसे में पत्थलगांव के 21 वर्षीय युवा गौरव अग्रवाल की मौत हो गई है। वहीं लगभग 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से भड़के पत्थलगांव के लोगों ने थाना का घेराव कर दिया है। गुस्साए लोग ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी के निलंबन की मांग के साथ आरोपी पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सुखरापारा के पास गाड़ी को पकड़ लिया और जब तलाशी ली तो पूरे गाड़ी में गांजा भरा हुआ मिला। लोगों ने पुलिस प्रशासन और व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए जिम्मेदारों को निलंबित करने की मांग को लेकर अड़े हुए है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।