CG Job Vacancy: अब घर बैठे मिलेगी नौकरी… रोजगार के लिए ऑनलाइन करें पंजीयन, जानिए जरूरी दस्तावेज
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग एक वर्ष पूर्व भी शहर के दो युवक सायबर ठगी का शिकार हुए थे। (Trading Fraud) उस दौरान थाने मे उनकी शिकायत तक दर्ज नही की गई। अंत मे थक हारकर युवको द्वारा आजमगढ सायबर क्राईम ब्रांच की मदद से आरोपियों को उनके सही ठिकानो तक पहुंचाया। (Cyber Crime) उस दौरान थाने में पदस्थ थाना प्रभारी द्वारा इस मामले को सुलझाने मे स्वयं के पास संसाधन ना होने की बात कहकर युवको को लगभग छ: माह तक घुमाने का प्रयास किया गया। (Fraud) ऐसा ही एक ओर मामला दो दिन पहले स्थानीय थाने में दर्ज हुआ है, जिसमे युवक सायबर ठगी का शिकार होकर अपने 17 लाख रुपए गंवाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।Bilaspur-Usalapur Flyover Bridge: उसलापुर फ्लाई ओवर ब्रिज देश को समर्पित, पीएम मोदी ने किया लोकार्पण
इस बीच दोनो जालसाज पीड़ित युवक को खरीदे गए शेयर में लाभ दिखाते गए, परंतु वह लाभ पीडित कभी निकाल नही पाया। (Share Trading) जालसाज युवक को अपनी बातो में लेकर केटेगरी पाइंट के नाम पर भी रकम इंवेस्ट कराते रहे। अंत में जब युवक लगाई गई रकम एवं लाभ को निकालने बैंक एकाउंट खंगाला तो वह पूरी तरह फर्जी निकला। (Fraud) तब तक युवक 17 लाख रुपए की भारी भरकम रकम गंवा चुका था। अब उसके द्वारा थाने मे सायबर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने के बाद अपने तरीके से आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।