scriptइस लापरवाही पर एसडीएम ने 150 प्रधान पाठकों को जारी किया नोटिस, शिक्षकों में मचा हडक़ंप | SDM gave notice to 150 head masters for this negligence | Patrika News
जशपुर नगर

इस लापरवाही पर एसडीएम ने 150 प्रधान पाठकों को जारी किया नोटिस, शिक्षकों में मचा हडक़ंप

Notice to 150 Headmasters: स्कूली बच्चों से जुड़ी शासन की महत्वपूर्ण योजना में बगीचा ब्लॉक के स्कूलों में की जा रही थी लापरवाही, 150 प्रधान पाठकों को शो काज नोटिस जारी

जशपुर नगरJan 14, 2023 / 06:28 pm

rampravesh vishwakarma

इस लापरवाही पर एसडीएम ने 150 प्रधान पाठकों को जारी किया नोटिस, शिक्षकों में मचा हडक़ंप

Mid day meal

जशपुरनगर. Notice to 150 Headmasters: कलेक्टर रवि मित्तल के मार्गदर्शन में एजुकेशन विभाग में कसावट लाने के कई कवायद किये जा रहे हैं। इसी क्रम में बगीचा एसडीएम आरपी चौहान के दिशा-निर्देशन में मिशन 40 डेज में खासा फोकस करने के साथ लगातार स्कूलों के निरीक्षण और समीक्षा की जा रही है। इसी कसावट के बीच मिड मिल को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले विकास खंड बगीचा के 150 प्रधान पाठकों को शो काज नोटिस जारी किया गया है। इससे क्षेत्र के शिक्षकों में हडक़ंप मच गया है।

दरअसल प्रतिदिन एमडीएम लाभान्वित बच्चों की संख्यात्मक एंट्री ऑनलाइन गवर्मेंट के पोर्टल में की जानी है। यह एंट्री मोबाइल ऐप के माध्यम से प्रधान पाठकों द्वारा ही की जानी है। लेकिन 150 प्रधान पाठक की लापरवाही से मिड-डे-मिल की एंट्री नहीं हो सकी है।
ऐसे में इसका आबंटन प्रभावित हो सकता है और हजारों स्कूली बच्चे दोपहर के भोजन से वंचित हो सकते हैं। प्रधानपाठकों की इस लापरवाही पर एसडीएम ने 150 प्रधानपाठकों को नोटिस जारी किया है।

शासन की महत्वपूर्ण योजना में की गई लापरवाही
बगीचा बीईओ हेमंत नायक ने बताया की मिड-डे-मिल शासन की एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना की ऑनलाइन एंट्री में प्रधान पाठकों द्वारा लापरवाही बरती जा रही है, जिसके मद्देनजर 150 प्रधान पाठक जिन्होंने ऑन लाइन इंट्री नहीं की है ,उन्हें शो काज नोटिस जारी किया गया है।

Video Story: बैंक से ही बुजुर्ग के पीछे लगा था युवक, होटल में जाकर बन गया लखपति, CCTV में कैद हुई करतूत


प्रधानपाठकों का कहना- हम तो रोज कर रहे एंट्री
इधर प्रधान पाठकों का कहना है की उनके द्वारा ऑनलाइन इंट्री प्रतिदिन की जा रही है लेकिन पोर्टल में रिपोर्ट क्यों नहीं दिख रहा, यह उन्हें पता नहीं है।
वहीं कई स्थानों में नेटवर्क की दिक्कत बताई जा रही है, साथ ही प्रधान पाठकों ने तकनीकी ट्रेनिंग की मांग भी की है। बहरहाल इस साथ 150 प्रधान पाठकों (Head masters) को शो काज नोटिस जारी होने से शिक्षकों के बीच हडक़ंप मचा हुआ है।

Hindi News / Jashpur Nagar / इस लापरवाही पर एसडीएम ने 150 प्रधान पाठकों को जारी किया नोटिस, शिक्षकों में मचा हडक़ंप

ट्रेंडिंग वीडियो