जानकारी के अनुसार, स्कूल में प्रार्थना के बाद 12 वीं की छात्र- छात्राएं प्रधानध्यापक के पास पहुंचे और स्कूल के एक अध्यापक राजेश भारद्वाज के खिलाफ शिकायत करते हुए कहा कि वह परीक्षा में पास करने और अच्छे अंक देने के नाम पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालते हैं। उन्हें फोन कर के परेशान भी करते हैं।
छात्रों का कहना है कि वह 2 किलो मुर्गा और पैसों की मांग करते हैं। ऐसा नहीं करने पर कक्षा में उन्हें अपमानित करते हैं। प्रेक्टिकल में कम नम्बर देने और परीक्षा में फेल करने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित भी करते हैं।
फेसबुक पर दोस्ती के बाद प्यार और फिर बलात्कार, पढ़िए इस लड़की की दर्दनाक कहानी
प्राचार्य ने उनकी शिकायत के बाद पंचायत के सदस्यों के साथ एक बैठक की और उनसे इस मामले में सलाह मांगी। जिसके बाद अध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। जब इसकी सुचना जिला शिक्षा अधिकारी एन कुजूर को हुई तो उन्होंने भी जांच के आदेश दे दिए।
वहीं आरोपी अध्यापक का कहना है कि वह छात्रों पर पढ़ाई के लिए दबाव डालते हैं इसलिए छात्र जानबूझ कर उनके ऊपर ऐसा आरोप लगा रहे हैं। आपको बता दें की इससे पहले कोरिया जिले में में भी एक अध्यापक का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने छात्रा से अच्छे नम्बर के बदले शरीरक सम्बन्ध बनाने की बात कही थी।