घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जंगल में बैल चरा रहे ग्राम पंचायत रौनी के सरपंच रामवृक्ष राम और उनकी पत्नी आकाशीय गाज की चपेट में आ गए। घटना में सरपंच रामवृक्ष की घटना स्थल पर ही मौत (Sarpanch died from lightning) हो गई और उनकी पत्नी बुरी तरह से झुलस गई है। घायल महिला को उपचार के लिए बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है। यहां उसका उपचार जारी है।
गांव से लगे जंगल में चराने गए थे मवेशी
मृतक के परिजनों ने बताया कि सरपंच रामवृक्ष गुरुवार की सुबह ही पत्नी के साथ गांव के पास स्थित जंगल में अपने पालतू मवेशियों को लेकर चराने गया हुआ था। इसी दौरान बारिश शुरु हो गई। अचानक तेज चमक और गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इस घटना में सरपंच रामवृक्ष मौके पर ही मौत (Sarpanch died from lightning) हो गई। यह भी पढ़ें