जशपुर नगर

Road Accident: बड़ा हादसा! अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराया ट्रक, मौके पर ही चालक की मौत

Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का कोतबा- लैलूंगा मुख्य मार्ग के रेन्चुआ घाट में आज लोहे के एंगल लदा ट्रक असंतुलित होकर खाई में गिर गई। खाई में गिरने जाने से ट्रक चालक की मौके पर दर्दनाक मौत हो। गई

जशपुर नगरDec 02, 2024 / 02:58 pm

Khyati Parihar

Road Accident: जशपुरनगर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। रविवार को जिले के कोतबा-लैलूंगा मुय मार्ग के रेंचुआघाट के समीप में लोहे का एंगल लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्रक क्रमांक संख्या सीजी 04 जेई 6894 रायगढ़ से लोहे का एंगल लोड कर जमशेदपुर जा रहा था। इसी दौरान जशपुर जिले में कोतबा और लैलुंगा के बीच रेंचुआ घाटी के समीप अचानक टेलर अनियंत्रित होकर पहाड़ से टकरा गया और ट्रक में लदा सारा एंगल ट्रक के केबिन को फाड़ते हुए चालक के आर पार हो गया।
इस हादसे के बाद वाहन का अगला हिस्सा केबिन लोहे के एंगल से पूरी तरह दब गया, जिससे चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई और ट्रक वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद कोतबा चौकी प्रभारी राकेश सिंह ने मौके पर पहुंचकर केबिन में फंसे चालक के शव को भारी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया।
यह भी पढ़ें

Road Accident: अनियंत्रित ट्रैक्टर घर में घुसा, दुधमुंहे बच्चे और महिला की मौत, ग्रामीणों ने चालक को बांधकर पीटा

इससे संबंधित ख़बरें यहां पढ़े

ट्रक- कार में जोरदार भिड़ंत, रायपुर से मैनपाट घूमने जा रहे चार दोस्तों की मौत

अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 130 पर ग्राम गुमगा में रविवार सुबह ट्रक और कार की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार चार युवकों की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रायपुर रेफर कर दिया गया। कार सवार सभी युवक आपस में दोस्त थे और रायपुर से मैनपाट घूमने जा रहे थे। यहां पढ़े पूरी खबर…
सड़क हादसे में बुझ गया घर का इकलौता चिराग

नवापारा से बाइक पर सवार होकर भेंडरी जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया है। घटना शहर से लगे मगरलोड थाना क्षेत्र के बड़ी करेली चौकी की है। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Jashpur Nagar / Road Accident: बड़ा हादसा! अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराया ट्रक, मौके पर ही चालक की मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.