जशपुर जिले के ग्राम गलोंडा निवासी अनमोल टोप्पो 18 वर्ष व अनुपम टोप्पो 12 वर्ष सगे भाई थे। दोनों ग्राम घोलेंग स्थित प्रताप बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते थे। शुक्रवार को दोनों स्कूल में आयोजित क्रिसमस गैदरिंग प्रोग्राम में शामिल होने गए थे। स्कूल से छुट्टी होने के बाद दोनों बाइक पर सवार होकर शाम करीब 4 बजेे घर लौट रहे थे।
इसी बीच कटनी-गुमला नेशनल हाइवे पर जशपुर व लोदाम के बीच ग्राम आगडीह के पास तेज रफ्तार होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों में पसरा मातम
सडक़ हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया। इधर सूचना मिलते ही जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और शवों को बरामद कर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। 2 भाइयों की मौत से उनके परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में भी शोक का माहौल है।