घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब 3 बजे खैरागढ़ जिला के ग्राम भुलाटोला निवासी चेतन साहू उम्र 45 वर्ष, ट्रक क्रमांक सीजी 08 वाई 9598 को जशपुर की ओर से लेकर लोरो घाटी के शिव मंदिर के बाद दूसरा मोड़ पहुंचा, ठीक उसी समय सामने से लोरो घाटी चढ़ रही ट्रक क्रमांक सीजी 22 टी 5221 से इसके ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। दुर्घटना में चालक चेतन साहू के केबिन के तरफ का हिस्सा दब गया, जिससे वह उसमें बुरी तरह से फंस गया। सूचना पर दुलदुला थाना प्रभारी केके साहू दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरी टीम सहित अन्य लोगों के द्वारा घायल ट्रक चालक को बाहर निकालने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन समय पर बाहर नहीं निकाले जाने के कारण चालक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें
Train Accident: मालगाड़ी के 23 डिब्बे पटरी से उतरे, 2 ट्रेनें कैंसिल, यात्रियों में मची खलबली
फिर काफी देर के बाद गैस कटर की मदद से ट्रक की केबिन को काट कर मृतक के शव को बाहर निकाला गया। दुर्घटना के बाद काफी देर तक सड़क में जाम की स्थिति निर्मित रही। सोमवार को पुलिस द्वारा मृतक के शव का पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। इस हादसे में दूसरे ट्रक के ड्राइवर को भी मामूली चोटें आईं हैं। पिछले दिनों पुलिस एनएच और परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ लोरो घाटी का निरीक्षण किया। जशपुर के एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि घाट के चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण के बाद भारी वाहन टर्निंग में लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि विशेष कर घाटी में उतरने के दौरान भारी वाहन चालकों को गाड़ी नियंत्रित करने में परेशानी हो रही है। ढाल होने के कारण अचानक मोड़ आने पर चालक ब्रेक लगाते हैं। इससे वाहन अनियंत्रित होकर रुक नहीं पाता।