जशपुर नगर

नए साल का जश्न मनाने की तैयारी, जलप्रपात में उमड़ेगी लोगों की भीड़

जिले के दनगरी, दमेरा, राजपुरी और रानीदाह जलप्रपात में उमड़ेगी लोगों की भीड़

जशपुर नगरDec 31, 2018 / 11:18 am

Amil Shrivas

नए साल का जश्न मनाने की तैयारी, जलप्रपात में उमड़ेगी लोगों की भीड़

जशपुरनगर. लोग नए साल का स्वागत इस बार जोश और उत्साह के साथ मनाने की तैयारी कर रहे है। पर्यटन केंद्रों, पिकनिक स्पाटों पर लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इसके लिए सभी पिकनिक स्पाटों पर जाने के लिए लोग अपना प्लान बना चुके हैं।
जिले के सभी उम्र के लोग बीते वर्ष को अलविदा कहने के साथ नए साल के स्वागत की तैयारी हर ओर दिखाई दे रही है। इस अवसर को सेलिब्रेट करने लोग अच्छी और सुंदर जगहों को पसंद करते हैं। यही कारण है कि लोग दूर-दूर से रानीदाह, दमेरा, गुल्लु जलप्रपात, कोमड़ो, किनकेल आदि पर्यटन स्थल पहुंचते है और इस बार भी न्यू ईयर में इन स्थलों में प्राकृतिक छटा खूब बिखरेगी। पर्यटकों के लिए यहां सघन जंगल हैं, छोटी-बड़ी पहाडिय़ां हैं और पानी से लबालब बांध व जलाशय हैं। पर्यटन केंद्रों में नए वर्ष के दिन मनाने के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं वर्ष के अंतिम रात को साल को शानदार विदाई देने के लिए युवा वर्ग ने भी तैयारियां की है। 201८ की अंतिम रात एवं नए वर्ष के आगमन की तैयारी में डीजे की धुन के साथ आतिशबाजी कर एवं लजीज व्यंजनो का लुत्फ उठाने की लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है। जिले के अलावा आसपास के जिलों से भी लोग यहां नए साल का जश्न मनाने आते हैं। इस मौके पर इन स्थानों में लोगों की अधिक भीड़ रहेगी। इस बार भी लोग आना श्ुारू कर दिए हैं।
रानीदाह जलप्रपात : यह जशपुर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर की दूरी में स्थित है। गरिमा नदी में जल ऊंचाई से गिरने के कारण सुंदर दृश्य उत्पन्न होता है। वर्ष के पहले दिन इस पर्यटन केंद्र पर झारखंड के गुमला, सिमडेगा, ओडि़सा सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लोग यहां नया वर्ष मनाना पसंद करते हैं। इस वर्ष इस स्थल पर नए वर्ष मनाने वालों की जबरदस्त भीड़ उमड़ेगी।
यहां है जगह-जगह कुंड : जिला मुख्यालय से करीब 12 किलोमीटर की दूरी में स्थित है। यहां शिव मंदिर स्थापित है। इस स्थल में बारहमासी दमेरा नाला बहता है। नाला के पास जगह-जगह कुंड है।
जिले का सबसे ऊंचा प्रपात : बगीचा विकास खंड में ग्राम भडिय़ा से दनगरी जाने वाले मार्ग पर यह जल प्रपात स्थित है। यह जल प्रपात जशपुर जिले का सबसे ऊंचा जल प्रपात है। इसकी ऊंचाई लगभग 100 मीटर है। यह जल प्रपात घने जंगल एवं घाटियों के बीच स्थित है। जिससे यहां का दृष्य काफी मनोरम है। इस कारण यहां नए वर्ष के अवसर पर हजारों की संख्या में सैलानी आते हैं। बगीचा से करीब 2 किलोमीटर दूर पर राजपुरी जल प्रपात स्थित है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसके अलावा भी कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जो नए वर्ष से पहले एवं नए वर्ष के बाद सैलानियों एवं पर्यटकों से भरा रहता है। इन पिकनिक स्पाटों में दूर-दराज एवं अन्य राज्य के लोग भी अपने परिवार के साथ यहां नए वर्ष के अवसर पर आते ह।

Hindi News / Jashpur Nagar / नए साल का जश्न मनाने की तैयारी, जलप्रपात में उमड़ेगी लोगों की भीड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.