यह भी पढ़ें : अवैध परिवहन व उत्खनन करते 11 वाहन जब्त वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मामला कांसाबेल वन परिक्षेत्र के सरगुजा सरहद के साजापानी गांव का है। जहां गुरुवार करीबन शाम 4 बजे, पास के जंगल से अचानक एक दंतैल हाथी अपने झुंड से अलग होकर जंगल से निकल गया। हाथी को जंगल से निकलकर सडक़ पर देखकर राहगीरों ने और वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही सरगुजा एवं जशपुर के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें : नई सुविधा: शिवरीनारायण में खुलेगा पुलिस अनुविभागीय कार्यालय वन विभाग की टीम इस दंतैल हाथी पर लगातार नजर बनाए हुए है। खासकर जंगल से सटे इलाकों के लोगों को सतर्कता बरतने के लिए वन विभाग की टीम द्वारा अपील की जा रही है। इस संबंध में वन परिक्षेत्र अधिकारी कांसाबेल प्रभावती चौहान से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक सरगुजा और जशपुर दोनो जिले के वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर गश्त कर रही है। साथ ही लोगों को हाथी प्रभावित इलाकों में आवागमन करने से रोका जा रहा है।