कुनकुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गड़ाकटा निवासी 14 वर्षीय आकाश तिर्की मंगलवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ पेड़ से शहद निकालने गया था। वह शहद निकालने पेड़ पर चढ़ गया, लेकिन अचानक मधुमक्खी ने उसे काटना शुरु कर दिया और हमले के बाद वह पेड़ से गिरकर उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद उसके साथी डर गए। इसके बाद उन्होंने मृत किशोर का शव उठाया और पास में ही उफनती श्री नदी में फेंक दिया। इधर मृत बच्चे के परिजन उसे ढूंढ रहे थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि आकाश अपने साथियों के साथ शहद निकालने गया था।
माता-पिता के पैरों तले से खिसकी जमीन
परिजनों ने जब आकाश के साथियों से बात की तो पहले तो उन्होंने दूसरी कहानी बताई। लेकिन बाद में उन्होंने परिजनों को सब सच-सच बता दिया। साथियों ने बताया कि आकाश अचानक पेड़ से गिर गया और उसकी मौत हो गई। इससे वे डर गए और डर की वजह सेे उन्होंने आकाश के शव को नदी में फेंक दिया।
पूरा गांव व पुलिस तलाश रहीं लाश
मामले की सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची। दोपहर से देर शाम तक पुलिस व गांव के लोग श्री नदी में आकाश के शव की तलाश में जुटे रहे, लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है।