कुनकुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गड़ाकटा निवासी 14 वर्षीय आकाश तिर्की 8 अगस्त की दोपहर अपने 3-4 नाबालिग दोस्तों के साथ गांव में ही श्री नदी के किनारे पेड़ से शहद निकालने गया था। वह शहद निकालने पेड़ पर चढ़ गया, लेकिन अचानक मधुमक्खियों ने उसपर हमला कर दिया।
इस दौरान वह अनियंत्रित होकर पेड़ से गिर गया और उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद उसके साथी डर गए। इसके बाद उन्होंने मृत आकाश का शव उठाया और पास में ही उफनती श्री नदी में फेंक दिया।
इसके बाद वे घर आ गए। इधर मृत किशोर के परिजन उसे ढूंढ रहे थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि आकाश अपने साथियों के साथ शहद निकालने गया था। बैंगलुरु में बंधक बनाकर रखे गए थे 9 मजदूर, की जाती थी मारपीट, विधायक की पहल पर छुड़ाकर लाई पुलिस
दोस्तों से पूछताछ में सामने आई थी ये बात
परिजनों ने जब आकाश के साथियों से बात की तो पहले तो उन्होंने दूसरी कहानी बताई। लेकिन बाद में उन्होंने परिजनों को सब सच-सच बता दिया था। साथियों ने बताया कि आकाश अचानक पेड़ से गिर गया और उसकी मौत हो गई।
दोस्तों से पूछताछ में सामने आई थी ये बात
परिजनों ने जब आकाश के साथियों से बात की तो पहले तो उन्होंने दूसरी कहानी बताई। लेकिन बाद में उन्होंने परिजनों को सब सच-सच बता दिया था। साथियों ने बताया कि आकाश अचानक पेड़ से गिर गया और उसकी मौत हो गई।
इससे वे डर गए और डर की वजह सेे उन्होंने आकाश के शव को नदी में फेंक दिया। इसके बाद सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची थी और श्री नदी मे ंउसके शव की खोजबीन शुरु की थी।
डरातेे आंकड़े: सरगुजा में इस साल सिर्फ 7 महीने में टीबी से 59 लोगों की मौत, मिल चुके हैं 1000 मरीज
5वें दिन पत्थरों के बीच मिली लाश
आकाश अपने माता-पिता का इकलौता संतान था। नदी में शव फेंके (Threw dead body) जाने की खबर के बाद वे सदमे में आ गए थे और उनका रो-रोकर बुरा हाल था। इधर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम के अलावा गांव वाले भी उसका शव खोजने में जुटे थे।
5वें दिन पत्थरों के बीच मिली लाश
आकाश अपने माता-पिता का इकलौता संतान था। नदी में शव फेंके (Threw dead body) जाने की खबर के बाद वे सदमे में आ गए थे और उनका रो-रोकर बुरा हाल था। इधर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम के अलावा गांव वाले भी उसका शव खोजने में जुटे थे।
अंतत: घटना के 5वें दिन शनिवार को मृत आकाश की लाश दोस्तों द्वारा फेंकने वाले स्थान से आधा किलोमीटर दूर पत्थरों के बीच फंसी मिली। पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है।