नाबालिग की मौत के बाद दोस्तों ने नदी में फेंक दी थी लाश, 5 दिन बाद पत्थरों के बीच फंसी मिली, था इकलौता चिराग
Big incident: शहद निकालने के दौरान मधुमक्खियों के हमले में पेड़ से गिरकर 14 वर्षीय नाबालिग की हो गई थी मौत, साथ गए नाबालिग दोस्तों ने डर से नदी में फेंक दिया था शव, पुलिस व एसडीआरएफ की टीम लगी थी खोजबीन में
Akash Tirkey dead body found in Shree river after 5 days
जशपुर नगर. Big incident: जिले के कुनकुरी में 8 अगस्त को शहद निकालने के दौरान मधुमक्खियों के हमले में पेड़ से गिरकर 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई थी। इस दौरान साथ गए उसके नाबालिग दोस्तों ने डर से उसका शव पास के ही श्री नदी में बहा दिया था। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम शव की तलाश में जुटी थी। परिजन भी काफी परेशान थे। इसी बीच 5वें दिन किशोर का शव घटनास्थल से आधा किमी दूर नदी में पत्थरों के बीच फंसा मिला। पुलिस ने पीएम पश्चात शनिवार को शव उसके परिजनों को सौंप दिया। नाबालिग माता-पिता का इकलौता बेटा था।
कुनकुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गड़ाकटा निवासी 14 वर्षीय आकाश तिर्की 8 अगस्त की दोपहर अपने 3-4 नाबालिग दोस्तों के साथ गांव में ही श्री नदी के किनारे पेड़ से शहद निकालने गया था। वह शहद निकालने पेड़ पर चढ़ गया, लेकिन अचानक मधुमक्खियों ने उसपर हमला कर दिया।
इस दौरान वह अनियंत्रित होकर पेड़ से गिर गया और उसकी मौत हो गई थी। मौत के बाद उसके साथी डर गए। इसके बाद उन्होंने मृत आकाश का शव उठाया और पास में ही उफनती श्री नदी में फेंक दिया।
इसके बाद वे घर आ गए। इधर मृत किशोर के परिजन उसे ढूंढ रहे थे। इसी दौरान उन्हें पता चला कि आकाश अपने साथियों के साथ शहद निकालने गया था।
दोस्तों से पूछताछ में सामने आई थी ये बात परिजनों ने जब आकाश के साथियों से बात की तो पहले तो उन्होंने दूसरी कहानी बताई। लेकिन बाद में उन्होंने परिजनों को सब सच-सच बता दिया था। साथियों ने बताया कि आकाश अचानक पेड़ से गिर गया और उसकी मौत हो गई।
इससे वे डर गए और डर की वजह सेे उन्होंने आकाश के शव को नदी में फेंक दिया। इसके बाद सूचना मिलते ही कुनकुरी पुलिस मौके पर पहुंची थी और श्री नदी मे ंउसके शव की खोजबीन शुरु की थी।
5वें दिन पत्थरों के बीच मिली लाश आकाश अपने माता-पिता का इकलौता संतान था। नदी में शव फेंके (Threw dead body) जाने की खबर के बाद वे सदमे में आ गए थे और उनका रो-रोकर बुरा हाल था। इधर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम के अलावा गांव वाले भी उसका शव खोजने में जुटे थे।
अंतत: घटना के 5वें दिन शनिवार को मृत आकाश की लाश दोस्तों द्वारा फेंकने वाले स्थान से आधा किलोमीटर दूर पत्थरों के बीच फंसी मिली। पुलिस ने पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है।
Hindi News / Jashpur Nagar / नाबालिग की मौत के बाद दोस्तों ने नदी में फेंक दी थी लाश, 5 दिन बाद पत्थरों के बीच फंसी मिली, था इकलौता चिराग