जशपुर जिले के आरा चौकी क्षेत्र में हुए गोलीकांड का खुलासा करते हुए मंगलवार को पुलिस ने बताया कि जशपुर के ग्राम बाकीटोली निवासी रविशंकर महतो 63 साल सेवानिवृत्त शिक्षक है। उसने अपने पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या के लिए अपने दोनों दामाद लगन महतो 46 साल निवासी रूकरूमा थाना रायडीह जिला गुमला और अनिल साहू 27 साल निवासी सिलम थाना रायडीह जिला गुमला के माध्यम से अन्य 4 लोगों को हत्या की सुपारी दी थी।
कुछ दिनों पूर्व दोनों परिवारों में मामले को लेकर हुआ था विवाद
पुलिस ने बताया कि प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर प्रकरण के संदेही रविशंकर महतो, लगन महतो एवं अनिल साहू को सिटी कोतवाली पुलिस ने अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। क्योंकि कुछ दिन पूर्व ही मृतिका भिनसो बाई के परिवार और आरोपी के बीच अंधविश्वास, जादू-टोना की बात को लेकर आपस में लड़ाई-झगड़ा, विवाद हुआ था।
इस मामले में भी झारखंड से बुलाए गए हत्यारे
इसी आधार पर संदेहियों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। संदेही आरोपी रविशंकर महतो ने बताया कि उसने मृतका कहां है ये पता करने पहले उसके मायके और फिर उसके भाई के घर में जाकर उसके संबंध में पता किया। फिर अपने दामाद लगन महतो एवं अनिल साहू के सहयोग से बाहर से हत्यारों को बुलाकर उक्त घटना को अंजाम देना बताया।
शराब मांगने के बहाने घर में घुसे हत्यारे
जशपुर जिले में गोलीकांड की तीसरी बड़ी वारदात ने एक बार फिर से सुरक्षा व्यवस्था को सवालों में लाकर खड़ा कर दिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के बांकीटोली निवासी भिनसो बाई 65 वर्ष अपने मायके डभनीपानी हाकुकोना गई हुई थी। भिनसो बाई के पति की मौत हो चुकी है और उसके बच्चे भी नहीं है।