jashpur: जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र स्थित मयाली नेचर पार्क में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया। घटना के संबंध में घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर के समय मयाली बांध में लोगों से भरी एक वोटिंग नाव अचानक पलट गई। नाव में सवार सभी 7 लोग बाल-बाल बच गए। हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद, एसडीआरएफ की टीम ने तत्काल राहत अभियान चलाकर सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।