जशपुर नगर

Jashpur News: जंगल में सजी हुई थी जुए की महफिल, पुलिस ने दबिश देकर 9 जुआरी को दबोचा, नगदी भी जब्त

Crime News: छत्तीसगढ़ की जशपुर पुलिस ने जंगल में बैठकर जुआ खेल रहे 9 जुआरियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 85 हजार नगदी और ताश पत्ती सहित अन्य सामान जब्त किया है।

जशपुर नगरOct 07, 2024 / 03:30 pm

Khyati Parihar

Jashpur News: रविवार को पत्थलगांव पुलिस ने पुलिस ने जंगल में चल रही जुआ के बडे़ फड में दबिश देकर 9 जुआरियों कों 52 पत्ती के साथ नगदी रकम बरामद किया है। इस कार्यवाही के बाद जुआ खेलते पकडे़ गए आरोपियों के घर की महिलाओं ने जशपुर पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए पुलिस का आभार जताया।
उनका कहना था कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बार-बार जुआ पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की बात कहने के बाद भी शहर के आस-पास के जंगलों में दिन-रात जुआ के फड़ सज रहे सज रहे हैं, पुलिस ने जुआड़ियों पर कार्यवाही कर घरेलू महिलाओं के साथ न्याय किया है।

यह है पूरा मामला

Jashpur News: दरअसल जिला पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर पत्थलगांव के तिलडेगा के जंगल में चल रहे जुआ के फड़ पर छापामार कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा आरोपियों तक पहुंचने में रेकी कर घेराबंद की गई थी। घटना और कार्रवाई के संबंध में थाने से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, की तिलडेगा जंगल में कुछ लोग रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ की फड़ सजा कर बडे़ पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं। इस गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की संयुक्त टीम का गठन कर आरोपियों की गिरतारी एवं अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया।
पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए जंगल के पास पैदल रेकी करते हुए, एक साथ चारों ओर से दबिश दी गई। जहां 9 जुआरियों को कुल नगद रकम 85 हजार, 100 रुपए, एवं दो बंडल ताश व बैठने की दरी के साथ जप्ती बनाई गई।
यह भी पढ़ें

CG Crime News: छात्रों से चावल ढुलवा रही प्रधान पाठक, काम नहीं करने पर बच्चों पर ढाती थी जुर्म, Video वायरल

Jashpur News: पुलिस ने आरोपियों को दबोचा

पुलिस द्वारा आरोपी देवराज अग्रवाल उम्र 54 साल निवासी पत्थलगांव, माया राम उम्र 40 साल निवासी पत्थलगांव, शिवकुमार सिदार उम्र 39 साल निवासी तिलडेगा, अंगरेश्वर वैष्णव उम्र 51 साल निवासी पत्थलगांव, मन्नू राम उम्र 33 साल निवासी तिलडेगा, गिरवर दास उम्र 55 साल निवासी सीतापुर, रामदास उम्र 60 साल निवासी सूर थाना सीतापुर, जीतेन्द्र सोनी उम्र 35 साल निवासी पत्थलगांव, सुजीत गुप्ता उम्र 25 साल निवासी सीतापुर का कृत्य धारा 3(2) जुआ एक्ट का पाए जाने से उक्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।

पूरी कार्रवाई में इनका रहा योगदान

जुए की फड में दबिश देने एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने मे एस.डी.ओ.पी ध्रुवेश कुमार जायसवाल के अलावा थाना प्रभारी विनित पाण्डेय, प्र.आर. मिथलेश यादव, प्र.आर. सुभाष नायक, आर. मनोज भगत, आर. ताराचंद मिरेन्द्र, आर. अनीष एक्का, आर. पदुम वर्मा, विरेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, अवैध शराब एवं अन्य अवैध गतिविधियों की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। सूचना देने वाले का नाम पूर्णत: गोपनीय रखा जाएगा एवं उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा।

Hindi News / Jashpur Nagar / Jashpur News: जंगल में सजी हुई थी जुए की महफिल, पुलिस ने दबिश देकर 9 जुआरी को दबोचा, नगदी भी जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.