जशपुर नगर

लखीमपुर की तरह पत्थलगांव में कार से रौंदे गए मृतक के परिजन को मिलेगा 50 लाख, हटाए गए टीआई

Jashpur Car Accident: सीएम ने की घोषणा, दुर्गा विसर्जन रैली (Durga statue Immersion rally) में शामिल लोगों को रौंदती निकल गई थी गांजे से लदी कार, कार सवार आरोपियों की भीड़ ने पकड़ा और जमकर की धुनाई, ह्दय विदारक (Heart Breaking) घटना में युवक गौरव अग्रवाल (Gaurav Agrawal) की मौके पर ही हो गई थी मौत, 20 से अधिक लोग गंभीर, रायगढ़ के मेकाहारा और अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किए गए गंभीर घायल

जशपुर नगरOct 16, 2021 / 01:04 am

rampravesh vishwakarma

Car crushed people

जशपुरनगर/पत्थलगांव. Jashpur Car accident: दशहरा के दिन जशपुर जिले के पत्थलगांव में शुक्रवार की दोपहर हुई घटना ने उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खिरी की याद ताजा कर दी। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम में शामिल लोगों को रौंदती ही एक कार तेजी से निकल गई। इस हादसे में स्थानीय युवक गौरव अग्रवाल की मौके पर ही मौत हो गई,
जबकि डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। अनियंतित्रत कार जब खेत में उतरी तो पता चला कि उसमें गांजा भरा हुआ था। इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने जहां 2 आरोपियों की जमकर पिटाई की, वहीं कार का आग के हवाले कर दिया। इधर घटना में मारे गए युवक के परिजन को सीएम ने 50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।
यह घोषणा स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह ने सीएम से बात करने के बाद की। इधर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने शनिवार को जशपुर बंद का आह्वान करते हुए एसपी को हटाने की मांग की है। इधर एसपी विजय अग्रवाल ने पत्थलगांव टीआई को हटा दिया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार की दोपहर लगभग 1.30 से 1.45 बजे के बीच जशपुर जिले के पत्थलगांव मेन रोड में दुर्गा विसर्जन जुलूस में एक तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 18 सी-5319 भीड़ में शामिल लोगों को कुचलते और हवा में उड़ाते हुए घटनास्थल से निकल भागी। कार में भारी मात्रा में गांजा के पैकेट थे।
हादसे में युवक गौरव अग्रवाल की मौत के बाद लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया। इस मामले के आरोपियों की पहचान बबलू विश्वकर्मा पिता राधेश्याम विश्वकर्मा 21 वर्ष निवासी बैढऩ, सिंगरौली तथा शिशुपाल साहू पिता रामजन्म साहू 26 वर्ष निवासी थाना बरगवां जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश के रूप ेंमें की गई।
IMAGE CREDIT: Car crushed people
घटना के बाद पत्थलगांव के मुख्य चौक इंदिरा चौक में शाम सवा 5 बजे आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन की विफलता और मामले में दोषी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया। कलक्टर की ओर से 4 लाख रुपए की मुआवजा की घोषणा की गई।

थाना प्रभारी हटाए गए, केके साहू पर भी कार्रवाई
इस पूरे घटनाक्रम में आरंभिक जांच और कार्रवाई के रूप में एसपी विजय अग्रवाल ने पत्थलगांव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतलाल आयाम को हटा दिया है और थाने में पदस्थ एएसआई केके साहू को बर्खास्त करने की खबर है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के आरोप हैं कि गांजे से लदी यह गाड़ी विसर्जन जुलूस के पीछे खड़ी हो गई थी, लेकिन एएसआई साहू गाड़ी के पास पहुंचे। उनकी वाहन पर सवार लोगों से बातचीत हुई और कार बेहद तेज रफ्तार में भीड़ को रौंदती हुई निकल गई।

घटना के विरोध में भाजपा का जशपुर बंद का आह्वान
इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने घटना के बाद जशपुर एसपी को हटाने की मांग की है। भाजपा ने शनिवार को जशपुर बंद का आह्वान किया है।
स्थानीय लोगों का कहना है की घटना के समय ड्यूटीरत सभी पुलिस वालों को निलंबित किया जाए, इसके अलावा मृतक के परिजनों को 75 लाख मुआवजा दिया जाए। घटनास्थल पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि गांजे की तस्करी के कारण यह घटना हुई।

Hindi News / Jashpur Nagar / लखीमपुर की तरह पत्थलगांव में कार से रौंदे गए मृतक के परिजन को मिलेगा 50 लाख, हटाए गए टीआई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.