जबकि डेढ़ दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए। अनियंतित्रत कार जब खेत में उतरी तो पता चला कि उसमें गांजा भरा हुआ था। इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने जहां 2 आरोपियों की जमकर पिटाई की, वहीं कार का आग के हवाले कर दिया। इधर घटना में मारे गए युवक के परिजन को सीएम ने 50 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की।
यह घोषणा स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह ने सीएम से बात करने के बाद की। इधर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने शनिवार को जशपुर बंद का आह्वान करते हुए एसपी को हटाने की मांग की है। इधर एसपी विजय अग्रवाल ने पत्थलगांव टीआई को हटा दिया है।
गौरतलब है कि शुक्रवार की दोपहर लगभग 1.30 से 1.45 बजे के बीच जशपुर जिले के पत्थलगांव मेन रोड में दुर्गा विसर्जन जुलूस में एक तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 18 सी-5319 भीड़ में शामिल लोगों को कुचलते और हवा में उड़ाते हुए घटनास्थल से निकल भागी। कार में भारी मात्रा में गांजा के पैकेट थे।
हादसे में युवक गौरव अग्रवाल की मौत के बाद लोगों ने कार को आग के हवाले कर दिया। इस मामले के आरोपियों की पहचान बबलू विश्वकर्मा पिता राधेश्याम विश्वकर्मा 21 वर्ष निवासी बैढऩ, सिंगरौली तथा शिशुपाल साहू पिता रामजन्म साहू 26 वर्ष निवासी थाना बरगवां जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश के रूप ेंमें की गई।
थाना प्रभारी हटाए गए, केके साहू पर भी कार्रवाई
इस पूरे घटनाक्रम में आरंभिक जांच और कार्रवाई के रूप में एसपी विजय अग्रवाल ने पत्थलगांव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतलाल आयाम को हटा दिया है और थाने में पदस्थ एएसआई केके साहू को बर्खास्त करने की खबर है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों के आरोप हैं कि गांजे से लदी यह गाड़ी विसर्जन जुलूस के पीछे खड़ी हो गई थी, लेकिन एएसआई साहू गाड़ी के पास पहुंचे। उनकी वाहन पर सवार लोगों से बातचीत हुई और कार बेहद तेज रफ्तार में भीड़ को रौंदती हुई निकल गई।
घटना के विरोध में भाजपा का जशपुर बंद का आह्वान
इधर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने घटना के बाद जशपुर एसपी को हटाने की मांग की है। भाजपा ने शनिवार को जशपुर बंद का आह्वान किया है।
स्थानीय लोगों का कहना है की घटना के समय ड्यूटीरत सभी पुलिस वालों को निलंबित किया जाए, इसके अलावा मृतक के परिजनों को 75 लाख मुआवजा दिया जाए। घटनास्थल पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने मामले की जांच की मांग की है। उनका कहना है कि गांजे की तस्करी के कारण यह घटना हुई।