जशपुर नगर

Video: कांग्रेस नेता के इलेक्ट्रॉनिक्स व फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, 6 दमकलों ने 10 घंटे में पाया काबू

Huge fire in shop: लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ खाक, जशपुर जिले के कुनकुरी में हुआ हादसा, रेस्क्यू अभियान पर जशपुर, कुनकुरी पत्थलगांव और ओडिशा के 6 से ज्यादा दमकल लगे

जशपुर नगरMay 21, 2023 / 08:05 pm

rampravesh vishwakarma

Fire in electronics and furniture shop

जशपुर/कुनकुरी. Huge fire in shop: जिले के कुनकुरी मुख्य मार्ग पर स्थित अग्रवाल इलेक्ट्रानिक एवं फर्नीचर की दुकान में शनिवार की रात करीब 9.30 बजे भीषण आग लग गई। आग से दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक सामान सहित काफी संख्या में फर्नीचर, सोफा इत्यादी जल गए। इससे लाखों रुपए के नुकसान की संभावना जताई जा रही है। दुकान के ऊपरी मंजिल पर जिले के वरिष्ठ कांग्रेस नेता और दुकान के मालिक मुरारीलाल अग्रवाल अपने परिवार सहित निवास भी करते हैं। हालांकि परिवार के किसी सदस्य को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। साथ ही आसपास के घरों में भी आग के फैलने को लेकर लोगों में भय व्याप्त था। गौरतलब है कि इसी सप्ताह कुनकुरी विधायक और संसदीय सचिव के प्रयासों से कुनकुरी नगर पंचायत को मिला दमकल वाहन भी काम नहीं आ सका, क्योंकि इसे ऑपरेट करने वाला कोई कर्मचारी नहीं था। करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद 6 दमकल वाहनों से आग बुझ पाई।

शनिवार की रात लगभग 9.30 बजे कुनकुरी नगर के मुख्य मार्ग पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व व्यापारी मुरारीलाल अग्रवाल के अग्रवाल इलेक्ट्रानिक्स एवं फर्नीचर की दुकान में आग लग गई। लगभग 10 घण्टे से चल रहे आग बुझाने के प्रयास से आग पर काबू तो पा लिया गया है, लेकिन अभी भी आग पूरी तरह बुझ नहीं पाई है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l423m
अभी भी दमकल के सहयोग से आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। आग पर काबू पाने कुनकुरी की दमकल फेल होने के बाद जशपुर, पत्थलगांव, अम्बिकापुर एवं निकटवर्ती राज्य ओडिशा से दमकल मंगाए गए, जिसके बाद इस भीषण आगजनी पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया गया।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l423w
अग्निकांड में लाखों का सामान जलकर राख
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग दुकान के बाद निवास और मधुबन मिष्ठान की ओर भी बढऩे लगी थी। आग पर काबू पाने नगर पंचायत से फायर ब्रिगेड बुलाया गया, लेकिन तकनीकी दिक्कत के कारण वह काम नहीं कर पाया। बताया जा रहा है कि अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स कुनकुरी का बहुत ही पुराना और काफी बड़ा प्रतिष्ठान है।
आग से दुकान में लाखों रुपए के फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान जलकर खाक हो गए हैं। कुनकुरी की यह कोई पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई बड़ी दुकान एवं घर में आगजनी की घटनाएं हो चुकी है। वहीं ग्रामीणों द्वारा ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अग्निशमन वाहन की मांग की गई थी।
बीते 11 मई को ही कुनकुरी विधायक यूडी मिंज ने अग्निशमन वाहन का लोकार्पण किया और संचालन के लिए नगर पंचायत को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

शादी कर ससुराल आई नई नवेली दुल्हन के साथ हो गई ये घटना, थाने पहुंचा ससुर


शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
आग लगने का कारण का स्पस्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन नगर के लोगों के द्वारा शार्ट-सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। आग लगने की शुरुवात में ही कुनकुरी का दमकल वाहन मौके पर बिना ऑपरेटर के पहुंचा और केवल शो पीस बनकर ही रह गया। दमकल वाहन के साथ ऑपरेटर रेस्क्यू करता तो शायद आग पर काबू पा लिया जाता।

Hindi News / Jashpur Nagar / Video: कांग्रेस नेता के इलेक्ट्रॉनिक्स व फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, 6 दमकलों ने 10 घंटे में पाया काबू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.