यह भी पढ़ें
CG News: ड्रोन उड़ाकर सीमा और प्रतिमा दीदी बनीं लखपति, इस तरह खेती-किसानी में मिल रही मदद
Free Dialysis Facility in CG: इन दो जिलों में किया जा रहा संचालित
जशपुर जिले में यह सुविधा जिला मुख्यालय जशपुर के राजा देव शरण जिला चिकित्सालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में संचालित किया जा रहा है। जिलाध्यक्ष चिकित्सालय में संचालित डायलिसीस केंद्र की शुरुआत वर्ष 2021 में किया गया था। इस केंद्र में अब तक 82 मरीजों का 11 हजार 203 साइकिल डायलिसिस किया जा चुका है। निजी अस्पतालों में एक साईकिल डायलिसिस का खर्च 3 से 5 हजार तक आता है। लेकिन जिले के सरकारी अस्पताल में सुविधा मिलने से पीड़ित मरीजों का यह ख़र्च बच रहा है। इन दोनों सेंटर के शुरू होने से पहले पीड़ित मरीजों को डायलिसिस कराने के लिए रांची, अंबिकापुर, रायगढ़, बिलासपुर, रायपुर जैसे दूर दराज के शहर तक दौड़ लगानी पड़ती थी। लेकिन अब घर के नजदीक सुविधा उपलब्ध हो जाने से पीड़ित मरीज को लंबी कष्टप्रद यात्रा से मुक्ति मिलने के साथ ही समय और धन की बचत भी हो रही है।
यह भी पढ़ें