जशपुर नगर

Elephant In CG: इस गांव में घुस आया 35 हाथियों का झुंड, घरों में कर रहे तोड़फोड़… लोगों में दहशत

Jashpur News: छत्तीसगढ़ में लगातार हाथियों का आतंक जारी है। इसी कड़ी में एक बार फिर जशपुर जिले में 35 हाथियों का दल फिर से ग्रामीण इलाके में पहुंच गया है। हाथियों के बडे़ झुंड के घुस आने से क्षेत्र के ग्रामीण रतजगा को मजबूर हो गए हैं।

जशपुर नगरDec 08, 2024 / 12:26 pm

Khyati Parihar

Elephant In CG: जशपुर जिले में हाथियों का झुंड कई इलाकों में विचरण करने की खबर मिल रही है। लेकिन बीती रात को एक साथ 35 हाथियों का दल पहुंचने की खबर के बाद कांसाबेल ब्लॉक के बटईकेला और आसपास के गावों में हड़कंप मच गया है, और क्षेत्र के ग्रामीण इस कड़ाके की ठंड में रतजगा करने को मजबूर हो गए हैं।
इस संबंध में वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात को करीबन 1 बजे कांसाबेल वन परिक्षेत्र के बटईकेला इलाके के कूदराझरिया जंगल की ओर जाते हुए 35 हाथियों का दल देखा गया है। हाथियों का दल आने की खबर पर क्षेत्र के लोग दहशत में रात भर जागते रहे। वन विभाग का दावा है कि, वन विभाग की टीम लगातार इन हाथियों पर नजर बनाए हुए है। रेंजर प्रभावती चौहान ने बताया कि 35 दल का हाथी सरगुजा की ओर से आ गया है, ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है।
बताया जा रहा है कि हाथियों द्वारा साजापानी गांव में कुछ घरों को तोड़फोड़ कर नुकसान पहुंचाया गया है, साथ ही खेतों में लगे धान के फसलों को नुकसान पहुंचाया है। वन विभाग की ओर से कहा गया कि, क्षति का आंकलन करने के बाद मुआवजा प्रकरण बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Elephant In Chhattisgarh: 35 हाथियों के दल ने 3 मकानों को तोड़ा, फिर घर के अंदर घुसकर चट कर गए अनाज

हाथियों को सरगुजा की ओर खदेड़ रहे ग्रामीण

ग्रामीणों के अनुसार, 35 हाथियों का यह दल सबसे पहले सीतापुर वन परिक्षेत्र में पहुंचा था, जहां धान, साग-सब्जी खाकर और पैरों से कुचलकर नुकसान पहुंचाते हुए सभी 35 हाथी बालाझार-तमता मुख्य मार्ग को पार कर आगे बढ़ रहे हैं। हाथी जिस ओर भी जा रहे हैं, वहां धान समेत दूसरी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। एक साथ 35 हाथी होने के कारण इनकी निगरानी में भी परेशानी हो रही है। रात के अंधेरे में हाथियों से जनहानि रोकना वन विभाग के लिए कड़ी चुनौती साबित हो रही है।
वन विभाग ने कई गांवों के लिए अलर्ट जारी किया है। ज्यादा संख्या होने के कारण जिस खेत से होकर ये गुजर रहे हैं, वहां नुकसान कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी सारी रात हाथियों की निगरानी में लगे हुए हैं। हाथियों के विचारण क्षेत्र से लगे गांव में लोगों को सतर्क किया जा रहा है।

पत्थलगांव क्षेत्र में भी फसल को किया बर्बाद

जशपुर और सरगुजा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बालाझार में 35 हाथियों का बड़ा दल विचरण कर रहा है। झुड में शामिल हाथी, सरगुजा के ढोंढागांव और जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र बालाझार में जमे हुए है। क्षेत्र के प्रभावित किसानों ने बताया कि, झुंड में शामिल धान समेत साग-सब्जी की तैयार फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि, कड़ाके की ठंड में प्रभावित क्षेत्र के लोग हाथियों के कारण खासे परेशान हैं, हाथी धान की पककर तैयार हो चुकी फसल को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Hindi News / Jashpur Nagar / Elephant In CG: इस गांव में घुस आया 35 हाथियों का झुंड, घरों में कर रहे तोड़फोड़… लोगों में दहशत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.