यह भी पढ़ें
Dhan Kharidi: धान खरीदी को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- 2300 रुपए देकर लोगों को ठगने का काम कर रही है साय सरकार
Dhan Kharidi: धान खरीदी में गड़बड़ी
Dhan Kharidi: इस पूरे मामले में विभिन्न सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां के किसानों ने कुनकुरी के एसडीएम नंदजी पांडे से धान खरीदी में गड़बड़ी की शिकायत की थी। किसानों का आरोप था कि समिति ने किसानों से कम धान खरीद कर अधिक धान की खरीदी रिकार्ड में दर्ज किया है। इस शिकायत की जांच के लिए जिला प्रशासन ने कुनकुरी के तहसीलदार के नेतृत्व में 6 सदस्यी जांच दल का गठन किया गया है। इस जांच दल ने कस्तूरा धान मंडी में खरीदे गए धान के स्टाक की जांच की है।रकबा बढ़वाकर पंजियन कराने के आरोप
इधर पत्थलगांव में घरजियांबथान बांध को आदिवासी मछुवा सहकारी समिति मर्यादित तिरसोंठ को शासन द्वारा 115 हेक्टेयर दिया गया है, जिसे पवित्रो मोहन बेहरा एवं पूर्व अध्यक्ष नैहर साय को बहला फुसलाकर जलाशय का गेट को तोड़कर पानी को बहा देते हैं। जिसे समिति द्वारा मना करने पर झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी दी जाती है, क्योकि जलाशय के उपर तरफ पवित्रो मोहन बेहरा पिता गणेश्वर बेहरा का डुबान एरिया है। जिसे मुआवाजा प्राप्त करने के बाद भी शासन को गुमराह कर के पटवारी से मिली-भगत कर पुन: उसे अपने पिता के नाम से धान पंजीयन कर डुबान की रकबा को बढ़वा लिया है। जबकी अभी भी वहा 20 फिट पानी है। पर पटवारी से मिलकर धान का रकबा बढ़वाकर धान खरीदी केन्द्र घरजियांबथान पंजीयन क्र. 62 में गरमी में उगाया हुआ पुराना धान को अवैध रूप से विक्रय किया जाता है। जांच समिति ने मामले की जांच की है। रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।