इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम पुरंगा निवासी राम प्रसाद एक्का पिता स्व. सुधराम एक्का उम्र 35 वर्ष वह गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे गांव के भोला यादव के दुकान में करन राम के साथ सामान लेने गया था। वहां पर पहले से दिनेश राम मौजूद था, जिसे देखकर राम प्रसाद ने उससे कहा कि हम लोग को एक-एक मीठा खिला। दोस्त की इस बात से दिनेश राम गुस्से में आ गया और एक पैकेट मीठा खरीद कर खाओ कहते हुए, गाली देते हुए रामप्रसाद की हाथ मुक्का से पिटाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें