जशपुर नगर

दोस्त कुछ मीठा खिला दे… सुनकर भड़का युवक, गाली-गलौच करते जमकर पीटा, फिर… जानें पूरा मामला

Jashpur News: दोस्त कुछ मीठा खिला दे कहने पर दूसरे दोस्त ने उसे जमकर पीटा है। इस बात से आरोपी इतना भड़क गया कि उसने सारी हदें पार कर दी।

जशपुर नगरDec 10, 2024 / 01:17 pm

Khyati Parihar

Rural Crime

Crime News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला निकलकर सामने आया है। दरअसल बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम पुरंगा में एक युवक को अपने दोस्त को मीठा खिलाने के लिए कहना भारी पड़ गया। यह बात उसके दोस्त को इतनी नागवार गुजरी कि वह उसकी पिटाई करते हुए लोहे के सरिया से मारकर घायल कर दिया। घायल को परिजनों द्वारा शासकीय अस्पताल जशपुर में भर्ती कराया गया यहां अपना उपचार कराने के बाद युवक ने मारपीट की रिपोर्ट बगीचा थाना में दर्ज कराया।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बगीचा थाना अंतर्गत ग्राम पुरंगा निवासी राम प्रसाद एक्का पिता स्व. सुधराम एक्का उम्र 35 वर्ष वह गुरुवार की रात करीब 9:30 बजे गांव के भोला यादव के दुकान में करन राम के साथ सामान लेने गया था। वहां पर पहले से दिनेश राम मौजूद था, जिसे देखकर राम प्रसाद ने उससे कहा कि हम लोग को एक-एक मीठा खिला। दोस्त की इस बात से दिनेश राम गुस्से में आ गया और एक पैकेट मीठा खरीद कर खाओ कहते हुए, गाली देते हुए रामप्रसाद की हाथ मुक्का से पिटाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें

पैसे भी गए, नौकरी भी नहीं मिली… 26 युवाओं से 1 करोड़ की ठगी, शातिर इस तरह वारदात को देते थे अंजाम

इसके बाद आवेश में आकर वहां रखा दरवाजा बंद करने वाला सरिया को भी उठाकर राम प्रसाद के सिर मे हमला कर दिया। इस हमले से रामप्रसाद के सिर से खून निकलने लगा। तब करन राम ने घटना की जानकारी रामप्रसाद के परिजनों को दिया, जिसके बाद परिजन इलाज हेतु राम प्रसाद को बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार कराने के बाद रामप्रसाद ने घटना की रिपोर्ट बगीचा थाना में दर्ज कराया। पुलिस मामले आरोपी दिनेश राम के खिलाफ धारा 115-2, 296, 351-2 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

Hindi News / Jashpur Nagar / दोस्त कुछ मीठा खिला दे… सुनकर भड़का युवक, गाली-गलौच करते जमकर पीटा, फिर… जानें पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.