17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब के नशे में दो लोगों में हुआ विवाद, कुल्हाड़ी मार कर की हत्या

कार्रवाई: एक ने गांव के ही दूसरे व्यक्ति की कुल्हाड़ी मारकर कर दी हत्या

2 min read
Google source verification
Accused of murder in the custody of Kunkuri police

कुनकुरी पुलिस की गिरफ्त में हत्या का आरोपी

कुनकुरी. पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करने वाले आरोपी सुनील खाखा को चंद घंटे में कुनकुरी पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना ग्राम करंजटोली खड़सा की है। कुनकुरी पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी तालाब से बरामद किया है। आरोपी के विरुद्ध थाना कुनकुरी में धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या के इस मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि ३ अगस्त 2022 को प्रार्थी प्रियेश केरकट्टा उम्र 21 निवासी करंजटोली ने थाना कुनकुरी आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि पुरानी रंजिश को लेकर सुनील खाखा ने उसके पिता प्रबल केरकेट्टा उम्र 50 साल की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दिया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

पूर्व में भी शराब पीकर हुआ था लड़ाई झगड़ा : सुनील खाखा का मृतक प्रबल केरकेट्टा के साथ पूर्व में भी शराब पीकर लड़ाई झगड़ा हुआ था। आरोपी सुनील को यह डर था की मृतक आरोपी की हत्या करने वाला है जिस डर से सुनील घटना दिनांक को शराब पीने के बाद प्रबल केरकेट्टा का लोकेशन पता किया, घटना दिनांक को प्रबल करंजटोली में एक व्यक्ति के घर में जाकर सो गया था, इसकी जानकारी सुनील खाखा को हुआ जो लगभग 12:30 बजे के आसपास प्रबल केरकेट्टा के पास गया जहां आसपास देखा तो घर में कोई नहीं था जो मौका पाकर सुनील वहीं रखे कुल्हाड़ी से प्रबल से सिर में एक बार प्रहार किया जिससे प्रबल के सिर से खून निकलने लगा सुनील डर से वहां से भागकर कुल्हाड़ी को तालाब में फेक दिया, कुछ देर में प्रबल केरकेट्टा की मृत्यु हो गई। गवाहों के कथन, आरोपी से बरामद कुल्हाड़ी व अन्य साक्ष्य के आधार पर आरोपी के विरुद्ध पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से आरोपी सुनील खाखा उम्र 45 निवासी करंजटोली को ३१ अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक भास्कर शर्मा, सउनि रामजी साय पैकरा, आर अमित एक्का और संजय की भूमिका रही।

कुल्हाड़ी तालाब में फेंक दी: विवेचना दौरानआरोपी सुनील खाखा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया। जो आरोपी सुनील खाखा ने प्रबल केरकेट्टा की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या करना स्वीकार किया और सबूत छुपाने के लिए आरोपी कुल्हाड़ी को तालाब में फेकना बताया। आरोपी से गवाहों के सामने पूछताछ कर उक्त कुल्हाड़ी को तालाब से बरामद कर लिया गया है।