घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बगीचा थाना प्रभारी आरएस पैंकरा ने बताया कि बगीचा के डूमरटोली मुहल्ले का निवासी शोभनाथ अपने मित्रों के साथ शराब का सेवन करने के बाद गुरूवार की शाम को अपने घर नहीं लौटा था। मृतक के परिजनों ने शुक्रवार को जब बगीचा पहुंच कर उसकी पता तलाश की, तो एक धान के खेत में उस युवक का शव मिला।
इस मामले की सूचना के बाद बगीचा थाना पुलिस की टीम ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का मानना है कि शराब के नशे में मृतक युवक शोभनाथ रात भर खुले में पड़ा रहा था। इन दिनों इस इलाके में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इस वजह से रात भर खुले में पडे़ रहने से ठंड से युवक की मौत होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
यह भी पढ़ें