चौकी प्रभारी राकेश सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की खमगड़ा जलाशय से लगे मोहल्ले तनीमुंड़ा निवासी स्व. सरदार सिदार के पुत्र जगदेव सिदार सोमवार दोपहर 2:00 बजे खमगड़ा डैम में स्नान करने गया था। जहां से देर शाम तक लौट कर नही आने से परिजनों ने पता तलाश किया, कोई जानकारी नही मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार की सुबह कोतबा चौकी उपस्थित होकर घटना की लिखित सूचना दी।
यह भी पढ़ें
CG Crime News: मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं… युवती के इनकार करने पर भाई को बनाया बंधक, फिर… महिला शिक्षक गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान आरक्षक अजय खेश पुलिस टीम के साथ घटना स्थल जा कर मुवायना किया तो डेम के किनारे मृतक जगदेव सिदार का चप्पल, कपड़ा, साबुन वगैरह मिला, जिससे डूबने की घटना होने के आधार पर स्थानीय मछुआरों गोताखोर तैराक की मदद से शव को बाहर निकाला गया। स्नान के दौरान गहरे पानी चले जाने के कारण डूबने से अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम करवा कर जांच पंचनामा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। कोतबा थाना प्रभारी राकेश सिंह ने बताया नाहाने मर्ग पंचनामा कायम कर शव को कब्जे में लेकर पीएम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मर्ग कायम कर धारा 194 बीएनएसएस के तहत कायमी कर जांच विवेचना की जा रही है।