बता दें कि मंगलवार शाम को पत्थलगांव के नजदीकी ग्राम उलकिया में खेत में धान काट रहे 4 लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, इस हादसे में 1 महिला की गाज की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 लोगों की गांज की चपेट में आने से झुलसने से हालत गंभीर बनी हुई है, उन्हे इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल भर्ती किया गया है।
यह भी पढ़ें
Chhattisgarh Incident: तालाब में डूबने से अधेड़ की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा… दूसरे दिन मिली लाश
खेत में काम के दौरान हुई घटना
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत उलकिया के बरबहला पारा के लोग परिवार समेत घर से कुछ दूरी पर अपने धान के खेत में धान काटने गए हुए थे। इस दौरान तेज बारिश से अचानक 4 लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आने पर 1 महिला की मौके पर ही मृत्यु हो गई। आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने निजी वाहन से पत्थलगांव सिविल अस्पताल भर्ती कराया है। जहां चिकित्सको ने 1 महिला को मृत पाया, मृतक महिला का नाम मनिता टोप्पो पति दलबीर टोप्पो उम्र 45 वर्ष बताया जा रहा है। वहीं गाज की चपेट में आने से घायल हुवे 3 लोगों में दलबीर टोप्पो पिता दुल्ली टोप्पो 44 वर्ष, अंजू टोप्पो पिता पवन टोप्पो 15 वर्ष, अमोद किंडो पिता कमला किंडो 23 वर्ष शामिल है।