जशपुरनगर. CG road accident: जशपुर जिले के फरसाबहार क्षेत्र से बुधवार की दोपहर भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने पिकअप में भरकर महिला-पुरुष श्रद्धालु कैलाश गुफा गए थे। यहां से लौटने के दौरान शाम को पहाड़ी की घाटी में पिकअप अनियंत्रित होकर पलट (CG road accident) गई। हादसे के बाद श्रद्धालुओं के बीच चीख-पुकार मच गई। पिकअप में करीब 25-30 लोग सवार थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घायलों का मौके पहुंचकर इलाज किया गया। वहीं गंभीर घायलों को अस्पताल भेजा गया।
हम आपको बता दें कि जशपुर जिले (CG road accident) के फरसाबहार क्षेत्र के 25-30 महिला-पुरुष बुधवार को धार्मिक स्थल कैलाश गुफा गए थे। यहां भगवान भोलेनाथ को जल चढ़ाने व पूजा-पाठ करने के बाद सभी पिकअप में सवार होकर शाम करीब 5 बजे घर लौट रहे थे।
वे बगीचा थाना क्षेत्र के सोनगेरसा गांव स्थित बाजारडांड़ घाटी के पास पहुंचे ही थे कि पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे (CG road accident) में पिकअप में सवार महिला पुरुष सडक़ पर इधर-उधर घायल हो गए। इस दौरान वहां चीख-पुकार मच गई।
पिकअप हादसे में श्रद्धालुओं के घायल होने की सूचना जैसे ही मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय को मिली। यहां से कैंप कार्यालय बगिया के निर्देश पर डॉक्टरों व स्टाफ की टीम को एंबुलेंस के साथ घटनास्थल के लिए रवाना किया गया।
CG road accident: बगीचा अस्पताल को किया अलर्ट
जशपुर सीएमएचओ ने बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को भी दुर्घटना को लेकर अलर्ट कर दिया है, ताकि वहां पहुंचने वाले घायलों को कोई परेशानी न हो। हादसे (CG road accident) में कितने लोग घायल है, फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।
संबंधित विषय:
शहर की खबरें:
Hindi News / Jashpur Nagar / CG road accident: कैलाश गुफा से लौटते श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, मच गई चीख-पुकार, 25-30 लोग थे सवार