बृहस्पति के 95 ज्ञात उपग्रहों में से एक यूरोपा अंतरिक्ष यान अपने साथ सिलिकॉन चिप में 26 लाख लोगों के सपनों को भी लेकर उड़ा। यूरोपा क्लीपर में रखे सिलिकॉन चिप में 26 लाख लोगों के नामों के साथ जशपुर जिले के भी 30 बच्चों, शिक्षकों एवं जशपुर के तत्कालीन कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल का नाम भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें
Bilaspur News: दिवाली के झालर ने ले ली जान.. हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 3 नाबालिग की मौत, एक गंभीर
बच्चों में बढ़ेगी विज्ञान के प्रति रुचि
इस संबंध में नवसंकल्प शिक्षण संस्थान के विषय विशेषज्ञ विवेक पाठक ने बताया, जिला प्रशासन का प्रयास है कि बच्चों में अधिक से अधिक विज्ञान विषय के प्रति रुचि बढ़ाना है। इससे पहले भी परसिविएन्स रोवर के माध्यम से अंतरिक्ष यान के द्वारा जिले के सैंकड़ों बच्चों के नामों को सिलिकॉन चिप द्वारा मंगल ग्रह पर भेजा गया था। इस संबंध में गम्हरिया की छात्रा आकांक्षा तिर्की ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि मैं और मेरे साथियों का नाम अब अंतरिक्ष में बृहस्पति ग्रह के उपग्रह यूरोपा तक पहुंच रहा है। हमने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हमारा नाम भी अंतरिक्ष में पहुंच पाएगा। हमारे नाम के साथ हमें महसूस हो रहा है जैसे हम भी अंतरिक्ष में पहुंच गए है। हम इस पहल के लिये मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हैं जो हमें ये अवसर दिया।