जशपुर नगर

CG Murder Case: चार दोस्तों ने पी शराब, फिर 3 ने मिलकर कमरे में चौथे युवक को… वारदात जान दहल उठेगा दिल

Murder Case: छत्तीसगढ़ के जशपुर में पुरानी बात को लेकर हुए विवाद के दौरान 3 दोस्तों ने ही 21 साल के अनमोल की हत्या कर दी। इसके बाद शव को डैम में डूबाने का प्रयास किया।

जशपुर नगरDec 18, 2024 / 10:20 am

Khyati Parihar

CG Murder Case: जशपुर जिले के मनोरा ब्लॉक के कांटाबेल गांव के बांध में मिले अज्ञात युवक की लाश की शिनाख्त करते हुए जशपुर पुलिस ने अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। पुलिस ने युवक की हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस की जांच पड़ताल में इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपियों ने युवक की हत्या के बाद उसके शव को ठिकाने लगाने मृतक के गले और कमर में पत्थर बांधकर बांध में फेंका था। मृतक की पहचान चूड़रु उर्फ अनमोल पिता चैतराम उम्र 21 वर्ष निवासी तिलटांगर चौकी मनोरा रूप में हुई।
हत्या के इस मामले में चौकी मनोरा पुलिस द्वारा तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है, हत्या के आरोप में पकड़े गए आरोपी मृतक के साथी और दोस्त थे। बताया जा रहा है कि शराब और मुर्गा पार्टी के दौरान उपजे किसी पुराने विवाद पर युवक की दोस्तों ने ही हत्या कर दी थी। हत्या में प्रयुक्त गमछे से पुलिस हत्यारों तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस की मानोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ पर आरोपियों ने अपना अपराध कबूला।
यह भी पढ़ें

रायपुर में MP के खलासी की हत्या, 3 दिन बाद पानी की टंकी में मिली थी लाश, जांच में जुटी पुलिस

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार 15 दिसंबर को कांटाबेल गांव के कोटवार प्रेम प्रकाश राम पिता बंधु राम द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम कांटाबेल सिलफरी डेम में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है, जिसमें से बदबू आ रही है।
सूचना पर मनोरा पुलिस द्वारा घटना स्थल में जाकर डेम से पानी निकलवाकर कर शव का बारीकी से निरीक्षण करने पर पाया की शव के गले व कमर में गमछा नुमा रस्सी से शव को बांधकर पानी में डुबोया गया है। जिसके बाद मनोरा पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम कर शव का पीएम कराने पश्चात प्रथम दृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होने पर आस पास के ग्रामों से जानकारी ली गई।

CG Murder Case: शराब के नशे में हुआ आपस में विवाद

इस सूचना पर मनोरा पुलिस द्वारा उनको हिरासत में लेकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गए और बताया कि वे तीनो कलिंदर, महिंदर व धरमू सभी निवासी तिलटांगर चौकी मनोरा, मृतक चूडरु उर्फ अनमोल, जो कुछ दिन पहले जेल से जमानत पर आया था। उसके साथ 2 दिसंबर को मुर्गा खाने के नाम से मनोरा हेतु जा रहे थे कि रास्ते में सभी ने साथ बैठकर दारू भी पी।
इसी दौरान किसी पुरानी बात को लेकर आरोपियों व मृतक में विवाद होने से कलिंदर व महिंदर तथा धरमू द्वारा गमछा से मृतक की गला घोंट कर व सरई लकड़ी के डंडे से मारकर हत्या कर दी गई, फिर उसी रात को तीनो आरोपियों ने मिलकर हत्या का साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव के गला व कमर में गमछा से पत्थर बांधकर ग्राम कटाबेल सिलफिरी डेम में फेंक दिया था।

मुखबिर की सूचना से हुई आरोपियों की पहचान

पुलिस को जांच पड़ताल के दौरान यह सूचना मिली कि उक्त मृतक का नाम चूडरु उर्फ अनमोल पिता चैतराम उम्र 21 वर्ष निवासी तिलटांगर चौकी मनोरा है। जशपुर पुलिस द्वारा हत्या की गुत्थी सुलझाने हेतु मुखबिरी का जाल फैलाया गया, इसी दौरान एक मुखबिर से सूचना मिली की मृतक के शव के गले में जो गमछा मिला है, वैसा गमछा कलिंदर उम्र 27 वर्ष निवासी तिलटांगर द्वारा उपयोग किया जाता रहा है। उसी गमछे को लेकर जांच में पता चला की मृतक कुछ दिन पहले ग्राम तिलटांगर चौकी मनोरा के कलिंदर, महेंद्र व धरमू के साथ घूमता हुआ पाया गया था।
अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में मुखबिर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, पुलिस द्वारा त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। प्रकरण सुलझाने में शामिल सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा। – शशि मोहन सिंह, पुलिस अधीक्षक जशपुर।

Hindi News / Jashpur Nagar / CG Murder Case: चार दोस्तों ने पी शराब, फिर 3 ने मिलकर कमरे में चौथे युवक को… वारदात जान दहल उठेगा दिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.