जशपुर नगर

CG Crime News: तुम्हारे दुकान में चोर घुसा है…. ग्रामीणों ने बदमाशों को किया बंद, दरवाजा खोलते ही भागने लगे फिर…

Crime News: ऑटो पार्ट्स की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने घुसे दो युवकों को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया। घटना बागबहार थाना क्षेत्र के गोढ़ी चौक की है।

जशपुर नगरDec 08, 2024 / 12:45 pm

Khyati Parihar

CG Crime News: जशपुर जिले के बागबहार थाना अंतर्गत ग्राम गोढ़ी में गुरुवार की रात को मोटर पार्ट्स दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने घुसे दो युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा। जिसके बाद उन्होंने युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के बागबहार थाना अंतर्गत ग्राम गोढी निवासी मनोज एक्का पिता अनिल एक्का उम्र 28 वर्ष मोटर सायकल मैकेनिक का काम करता साथ ही इसका गोढी बी चौक के आगे सड़क किनारे आरोन आर्टो पार्टस दुकान है। दुकान में करीब 1 माह से ताला बंद था। इस बीच मनोज एक्का गुरुवार रात करीब 9 बजे भोजन करने के बाद अपने घर में सो रहा था तभी रात करीब 10 बजे इसके पड़ोसी ने कमलेश एक्का को उठा कर बताया कि तुम्हारे दुकान का ताला तोड़ कर दो अज्ञात व्यक्ति अंदर घुसे हैं, जिन्हें बाहर से सांकल लगा कर अंदर बंद कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें

रेप की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए पुलिस ने मांगा पैसा व मुर्गा! पूर्व CM ने प्रशासन पर उठाया सवाल, जानें पूरा मामला?

यह सुनने के बाद जब मनोज एक्का कमलेश के साथ अपने दुकान में पहुंचा तब तक गांव के कई और लोग आ गए थे। सभी के सामने जब दुकान का सांकल खोला गया तो दोनों अज्ञात व्यक्ति निकल कर भागने लगे और भागने के प्रयास में ही मुख्य मार्ग में गिर गए। तब उन्हें ग्रामीणों ने पकड़ लिया। नाम पता पूछने पर एक ने अपना नाम लक्की तिवारी निवासी ग्राम पंजरी प्लाट चक्रधरनगर एवं दूसरा नाबालिग किशोर निकला जो, ग्राम पण्डरीपानी परहाटोली थाना फरसाबहार का रहने वाला बताया।
आरोपियों के खिलाफ धारा 3,5, 305, 331, 62 के तहत जुर्म दर्ज कर प्रकरण में आरोपी नाम लक्की तिवारी उर्फ अविनाश तिवारी उम्र 19 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है एवं अपचारी बालक से पूछताछ उपरांत बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है।

Hindi News / Jashpur Nagar / CG Crime News: तुम्हारे दुकान में चोर घुसा है…. ग्रामीणों ने बदमाशों को किया बंद, दरवाजा खोलते ही भागने लगे फिर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.