यह भी पढ़ें
धान बेचने पहुंचा था किसान.. पिकअप की टक्कर से युवक घायल, इलाज के दौरान हुई मौत
CG Accident News: ओडिशा के गांव तेलीजोर में हुई घटना
पहली घटना जशपुर जिले की सीमा से लगे ओडिशा के तेलीजोर गांव के पास हुई जहां, बाईक सवार दो युवक खड़ी ट्रक से बुरी तरह टकरा गए। इस दुर्घटना में एक युवक की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक और घायल जशपुर जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के बांसाझाल गांव के निवासी हैं। दोनो एक बाईक पर सवार होकर ओडिशा के बालीसंकरा से वापस अपने गांव बांसाझाल लौट रहे थे, तभी तेलीजोर के पास एक ट्रक खड़ी थी दोनो उसी ट्रक से टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि 25 वर्षीय युवक राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक कालेश्वर विश्वकर्मा का राउरकेला के एक निजी अस्पताल में अभी भी ईलाज चल रहा है। उसकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है।
टक्कर मार भाग निकला वाहन का चालक
दूसरे सड़क हादसे में जिले के नारायणपुर अटल चौक में 26 जनवरी को रात्रि साढ़े 8 बजे के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहां अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी की बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि घायल युवक रमसमा निवासी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की ओर से पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि, नारायणपुर में नई सड़क के बनने के बाद से आए दिन दुर्घटना हो रही है, इस क्षेत्र में न तो सड़क पर स्टापर बने और न ही सड़क विभाग की ओर से सांकेतिक बोर्ड लगाए गए हैं। ग्रामीणों ने कई बार पुलिस के अधिकारियों से मांग की गई पर, सड़क निर्माण विभाग की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई है।